सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा शो' का बायकॉट करने के बाद जल्द ही टीवी पर अपने शो से वापसी करने जा रहे हैं।
'द टाइम्स आॅफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सुनील ने बताया कि जून से उनका शो टेलिकास्ट होगा, जिसका चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा भी हिस्सा होंगे।
सुनील ग्रोवर का शो किस चैनल पर टेलिकास्ट होगा, अभी तक इस बात पर संशय बरकरार है। लेकिन रिपोर्ट्स के मानें तो मेकर्स ने इसके लिए सोनी चैनल से बात की है।
ये भी पढ़ें: जेम्स कैमरून ने 'अवतार' के 4 सीक्वल की रिलीज डेट का किया खुलासा
इसके साथ ही सुनील ग्रोवर के नए शो का टाइटल उनके नाम पर नहीं होगा और यह सिलेब्रिटी बेस्ड कॉमेडी शो ही होगा। शो में सुनील, चंदन, अली और सुगंधा के अलावा अन्य टैलेंटेड कलाकारों भी जगह दी जाएगी।
क्या है कपिल शर्मा विवाद मामला
यह विवाद मेलबर्न से मुंबई की फ्लाइट में नशे की हालत में कपिल शर्मा के सुनील ग्रोवर को बुरा भला कहने और सोशल मीडिया पर कपिल के माफी मांगने के बाद से तूल पकड़ता नजर आया। सुनील ने फेसबुक पर ये भी जिक्र किया कि कपिल ने मुझ पर अपना जूता भी फेंक कर मारा।
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' की रिलीज से पहले देश की सबसे धमाकेदार फिल्म के 10 सस्पेंस से उठा पर्दा! आप भी पढ़ें
इस घटना के बाद कपिल ने फेसबुक पर इसे अपना फैमिली मैटर बताते हुए ट्विटर पर सुनील से माफी मांगी। हालांकि कपिल की माफी पर सुनील ने उन्हें लोगों का सम्मान करने की नसीहत दी थी।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau