The Kapil Sharma Show के लिए आई ये बुरी खबर, सुनील ग्रोवर ने कहा...

एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ग्रोवर ने अपने और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में वापसी के सवालों पर जवाब दिया है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
The Kapil Sharma Show के लिए आई ये बुरी खबर, सुनील ग्रोवर ने कहा...

(फाइल फोटो)

अभिनेता-हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के झगड़े से तो सभी वाकिफ हैं. सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) फिल्म 'भारत' (Bharat) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 5 जून को ईद के मौके पर र‍िलीज हो रही इस फिल्म में उनका रोल सलमान खान के दोस्त का है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show में सिद्धू का खत, घर,काम और शहर छोड़ सकता कुर्सी नहीं

हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में वापसी के सवालों पर जवाब दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान सुनील से पूछा गया कि वह कपिल का शो अब देखते हैं? इसका जवाब देते हुए सुनील ने कहा, अगर मैं किसी शो में नहीं हूं तो उसे देखता भी नहीं हूं.

सलमान खान की भारत में नजर आएंगे सुनील

सुनील ग्रोवर कॉमेडी के साथ अपने करियर की शुरुआत की और अब वो फिल्मों भी काम कर रहे हैं. सलमान खान की फिल्म 'भारत' में सुनील ग्रोवर नजर आने वाले हैं.

यह उनकी दूसरी फिल्म है जिसमें वो सलमान खान के साथ नजर आने वाले हैं. कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद सुनील ग्रोवर ने अपना खुद का शो 'कानपुर वाले खुरानाज' लाए थे, लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली.

HIGHLIGHTS

  • सुनील ग्रोवर फिल्म 'भारत' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं
  • 5 जून को ईद के मौके पर र‍िलीज होगी 'भारत'
  • सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के झगड़े से तो सभी वाकिफ हैं

Source : News Nation Bureau

Bharat Movie Kapil Sharma Mother Kapil Sharma Latter On Show kapil sharma show the kapil sharma show Sunil Grover Kapil Sharma Bharat Kapil Sharam Reveals
      
Advertisment