टीवी पर जल्द वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक के 'द ड्रामा कंपनी' की जगह लेंगे

'गुत्थी' और 'गुलाटी' बन कर लोगों को गुदगुदाने वाले सुनील ग्रोवर जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले है।

'गुत्थी' और 'गुलाटी' बन कर लोगों को गुदगुदाने वाले सुनील ग्रोवर जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले है।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
टीवी पर जल्द वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक के 'द ड्रामा कंपनी' की जगह लेंगे

सुनील ग्रोवर (फाइल फोटो)

'गुत्थी' और 'गुलाटी' बन कर लोगों को गुदगुदाने वाले सुनील ग्रोवर जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले है। उनका यह शो कृष्णा अभिषेक के शो 'ड्रामा कंपनी' की जगह लेगा।

Advertisment

सुनील कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ हुए झगड़े के बाद से ही टीवी से गायब थे। अब वह अपने शो के साथ टीवी पर आपको हंसाने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनी टीवी की सुनील ग्रोवर से नए शो के मामले पर बात हो रही है।

सुनील ग्रोवर का यह शो एक नॉन फिक्शन कॉमेडी शो होगा। कपिल शर्मा के शो की क्रिएटिव डायरेक्टर रहीं प्रीति सिमोस सुनील ग्रोवर को वापस छोटे पर्दे पर ला रही हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि सुनील ग्रोवर के नये शो के प्रोजेक्ट को प्रीति सिमोस ही हैंडल कर रही हैं।

बता दे कि अपनी गिरती टीआरपी के चलते कपिल शर्मा का शो हाल ही में बंद हो गया। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगडे के बाद से ही ये अटकलें लगायी जा रही थी कि सुनील अपना नया शो लेकर आ सकते हैं।

Confirm: 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग अगले महीने होगी शुरू, फिट हुए लॉफ्टर किंग

हालांकि, सुनील ग्रोवर उस वक्त कहते रहे हैं कि उन्हें लाइव इवेंट करने में ही मजा आ रहा है। कपिल शर्मा ने भी सुनील ग्रोवर से कई बार माफी मांगी थी और गुजारिश की थी कि वह शो पर वापस आ जाएं, पर सुनील नहीं माने।

हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कपिल शर्मा भी अब ठीक हो गये हैं और वह भी जल्द ही अपने शो के साथ वापस आने के लिये तैयार हैं। ऐसे में अब जल्द ही कभी साथ काम करने वाले सितारों के बीच एक ही चैनल पर टक्कर देखने को मिलेगी।

और पढ़ें: जुड़वा 2 का गाना 'आ तो सही' रिलीज, राजा और प्रेम में कंफ्यूज हुई जैकलीन, तापसी

Source : News Nation Bureau

Sunil Grover Kapil Sharma krushna abhishek The Drama Company
      
Advertisment