कपिल का शो छोड़ ये काम कर रहे हैं Sunil Grover, बर्फ का गोला बेचते आए नजर

सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sunil Grover

Sunil Grover Viral Desi Looks( Photo Credit : social media)

Sunil Grover Viral Desi Looks: टीवी कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ओटीटी पर काम में बिजी हैं. कपिल शर्मा के शो से निकलकर सुनील ग्रोवर ने एक्टर के तौर पर खुद को साबित कर लिया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर हम सबके चेहेते मशहूर गुलाटी का देसी अंदाज भी छाया रहता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कॉमेडियन बर्फ का गोला बेचते नजर आ रहे हैं. ग्रोवर के इस देहाती अंदाज को देख फैंस भी खुश हो गए हैं. 

Advertisment

बर्फ का गोला बेचते आए नजर
गुत्थी और मशहूर गुलाटी के तौर पर फेमस सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन अपनी फनी वीडियो और पोस्ट से सबको हंसाते हैं. बीते कुछ दिनों से सुनील ग्रोवर का एक वीडियो काफी वायरल है. इसमें वो बर्फ का गोला बनाते नजर आ रहे हैं. फुल देसी अंदाज में उन्हें सड़क किनारे काला खट्टा बेचते देखा जा सकता है. एक्टर की सादगी पर फैंस भी तारीफ करते नहीं थक रहे थे. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover)

जब दूध बेचने निकले सुनील ग्रोवर
इससे पहले सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर का एक और फोटो खूब वायरल हुआ था. इसमें कॉमेडियन सड़कों पर दूधावाले बने दिखे थे. सुनील ग्रोवर को दूध बेचते हुए देख फैंस भी दंग रह गए थे. उन्होंने एक बार सब्जी बेचते हुए भी तस्वीर शेयर की थी. 

publive-image

सुनली ग्रोवर को कभी शिकंजी बेचते तो कभी सड़क पर मूंगफली भूनने भी देखा गया था. दरअसल, कपिल शर्मा का शो छोड़ने के बाद से सुनील ग्रोवर स्ट्रीट लाइफ का आनंद उठा रहे हैं. उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर देश की गरीब जनता के साथ वक्त बिताते देखा जाता है. 

publive-image

सुनील ग्रोवर ने 'द कपिल शर्मा शो' में 'गुत्थी' और 'मशहूर गुलाटी' जैसे किरदार निभाकर जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की थी. फैंस उनकी कॉमिक टाइमिंग और हाजिरजवाबी के कायल हो गए थे. इसके अलावा सुनील ने ताडंव वेब सीरीज में काम किया था. वो आखिरी बार अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'गुड बाय' में नजर आए थे.

Sunil Grover kapil sharma show Mashoor Gulati sunil grover photos sunil grover as milkman sunil grover as vender sunil grover desi style Sunil Grover Viral Desi Looks Sunil Grover Comedy guthi
      
Advertisment