इंडियन आइडल 2017: कपिल शर्मा विवाद के बाद सुनील ग्रोवर ने शो में सबको खूब हंसाया, देखें वीडियो
कपिल शर्मा विवाद के बाद सुनील ग्रोवर सोनी चैनल के इंडियन आइडल शो में होस्ट करन वाही और पारितोष त्रिपाठी के साथ नजर आए। इस बार हैदराबाद के एलवी रेवंत इंडियन आइडल 9 का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे।
डॉक्टर गुलाटी के नाम से मशहूर सुनील ने सिंगिंग शो के दौरान रिंकु भाभी बनकर सभी कंटेस्टेंट और दर्शकों को खूब हंसाया। सुनील ग्रोवर और सुगंधा मिश्रा भी शो में शिरकत करने पहुंचे। सुनील ग्रोवर की परफोर्मेंस दर्शकों के साथ सभी जजों को काफी पसंद आई। शो में बतौर जज की भूमिका में अरशद वारसी और फराह खान ने भी एक दूसरे के साथ खूब ठुमके लगाए। वहीं इंडियन आइडल के ग्रांड फिनाले में पहुंचे डॉ. मशहूर गुलाटी ने अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ डांस भी किया।
इसके बाद सुनील ने ट्विटर पर सभी को शुक्रिया अदा किया। आपको बता दें कि सिंगिंग शो में आने की वजह से रविवार को द कपिल शर्मा शो को ऑन एयर नहीं किया गया। इस दौरान सिंगिंग के अलावा काफी मौज-मस्ती भी देखने को मिली।
Just loved it.. 😍😘
🙏🙏 @WhoSunilGrover@DrMashooor@TeamksFan#IndianIdolGrandFinale#DrMashoorGulati#SunilGroverpic.twitter.com/kdglIdGOLW— Liza Debbarma (@lizzydbs) April 2, 2017
बता दें कि यह विवाद मेलबॉर्न से मुंबई की फ्लाइट में नशे की हालत में कपिल शर्मा के सुनील ग्रोवर को बुरा भला कहने और सोशल मीडिया पर कपिल के माफी मांगने के बाद से तूल पकड़ता नजर आया। सुनील ने फेसबुक पर ये भी जिक्र किया कि कपिल ने मुझ पर अपना जूता भी फेंक कर मारा।
ये भी पढ़ें: Indian Idol 2017: सचिन तेंदुलकर ने एलवी रेवंत के लिए गाया ये शानदार गाना, झूम उठे लोग
इस घटना के बाद कपिल ने फेसबुक पर इसे अपना फैमिली मैटर बताते हुए ट्विटर पर सुनील से माफी मांगी। हालांकि कपिल की माफी पर सुनील ने उन्हें लोगों का सम्मान करने की नसीहत दी थी।
ये भी पढ़ें: CM आदित्यनाथ के सामने संकल्प पत्र पर अधिकारी देंगे प्रजेंटेशन, मंत्री भी रहेंगे मौजूद
Source : News Nation Bureau