सुनील ग्रोवर को 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने पर नहीं है कोई पछतावा

पहली बार विवाद के बाद सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ने को लेकर अपनी बात सामने रखी है। सुनील ने कह दिया है कि अब वो फिर से कभी द कपिल शर्मा शो का हिस्सा नहीं होंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सुनील ग्रोवर को 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने पर नहीं है कोई पछतावा

फ्लाइट में हुए विवाद के बाद से कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही है पहली बार विवाद के बाद सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ने को लेकर अपनी बात सामने रखी है। सुनील ने कह दिया है कि अब वो फिर से कभी 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा नहीं होंगे।

Advertisment

डीएनए में दिए इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने कहा 'उन्हें कपिल शर्मा के शो को छोड़ने पर कोई पछतावा नहीं है।' सुनील का कहना है कि ये शो छोड़ने के बाद उनकी मां उनसे नहीं पूछती हैं कि वो काम पर क्यों नहीं जा रहे हैं

सुनील ने बताया कि वे काफी समय से लगातार काम कर रहे थे। ऐसे में अब इस ब्रेक के दौरान उन्हें कुछ अलग सोचने का मौका मिला है। सुनील ने कहा कि वो अब लाइव शो कर रहे हैं और ऐसा करना एक अलग और मजेदार अनुभव है।

सुनील से जब पूछा गया कि आपको शो के 100 एपिसोड का हिस्सा नहीं बन पाने का दुख है तो सुनील ने जवाब में कहा कि वो शो के 92 एपिसोड का हिस्सा रहे हैं और इसका हिस्सा बनने के लिए वे हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे

और पढ़ें: 'बेवॉच' का तीसरा ट्रेलर जारी, जबरदस्त अंदाज में दिखीं प्रियंका चोपड़ा

सुनील ने कहा कि सोनी चैनल से  कॉन्ट्रेक्ट होने के चलते वे अभी कही नहीं जा सकते नए शो करने के लिए उनके पास कई ऑफर्स है  कॉन्ट्रेक्ट पूरा हो जाने पर वे आगे की जानकारी देंगे

अभी हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' ने 100 एपिसोड पूरे किये कपिल के साथ इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए सिर्फ़ कीकू शारदा मौजूद थे और शो में पुरानी टीम की कमी ख़ासा खल रही थी। 

सोनी चैनल ने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो शेयर किया था। कपिल ने वीडियो में टीम मेंबर्स, बैकस्टेज काम करने वाले लोगों का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं, जो इस शो का हिस्सा हैं या नहीं भी हैं।'

और पढ़ें: अक्षय कुमार को अदालत में व्यक्तिगत पेशी से मिली छूट, बाटा कंपनी ने दर्ज किया था केस

Source : News Nation Bureau

the kapil sharma show Sunil Grover Kapil Sharma dus ka dam Salman Khan
      
Advertisment