मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर
छोटे पर्दे की गुत्थी और 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आने वाले डॉक्टर गुलाटी को एक बार फिर से देखने के लिए तैयार हो जाइये लेकिन इस बार वो किसी शो को लेकर नहीं बल्कि अपना म्यूजिक लेकर आ रहे है।
मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो का नाम ‘बिल्ला शराबी’ है। ग्रोवर ने ट्वीट किया है, 'मेरे म्यूजिक 'बिल्ला शराबी' का प्रोमो। वीडियो 26 सितंबर को रिलीज हो रहा है और आवाज मेरी है लेकिन म्यूजिक अमित त्रिवेदी का है।
Promo of a Music Video by Billa Sharabi releasing on Tuesday, 26th Sep. Voice is mine Music is by @ItsAmitTrivedi 🙈 pic.twitter.com/T4rW259FBN
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) September 24, 2017
यह भी पढ़ें: टीवी पर जल्द वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक के 'द ड्रामा कंपनी' की जगह लेंगे
सुनील ग्रोवर ने अमित त्रिवेदी से ट्वीट कर कहा है कि आप जादूगर हैं और आपके साथ काम करने का सम्मान देने के लिए आभार।
You are a magician. Thanks for giving me the honour to work with you. Burrrrah! https://t.co/aKs0u7DT80
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) September 24, 2017
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमित त्रिवेदी ने ट्वीट का जवाब देते लिखा है कि, 'सुनील ग्रोवर आपके साथ काम करना काफी मजेदार था। सुनील ग्रोवर आप जीनियस हैं'
This was so much fun to work on..@WhoSunilGrover is a genius..waiting for the madness to unveil on the 26th sep https://t.co/jGUi5pa00Y
— Amit Trivedi (@ItsAmitTrivedi) September 24, 2017
आपको बता दे की इससे पहले भी सुनील ग्रोवर का सांग 'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते' भी खूब हिट रहा था। इस वीडियो में सुनील ग्रोवर रिंकू भाभी के किरदार में नजर आए थे। इस वीडियो खूब पंसद किया गया था और यूट्यब पर काफी दर्शक मिले थे। अब देखतें हैं उनका 'बिल्ला शराबी' अवतार लोगों को कितना भाता है।
यह भी पढ़ें: यहां जानिए, राजामौली ने किया बाहुबली 3 को लेकर बड़ा खुलासा
Source : News Nation Bureau