रैपर और संगीतकार बादशाह का कहना है कि भारत में कला के रूप में रैप को गंभीरता से नहीं लिया जाता। बादशाह अपने नए रियलिटी शो 'दिल है हिंदुस्तानी 2' को लेकर उत्साहित हैं।
बादशाह ने सिंगर सुनिधि चौहान के साथ स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो के लॉन्च पर मीडिया से बातचीत की।
'चुल', 'सैटर्डे सैटर्डे' जैसे बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दे चुके बादशाह का 'वीरे दी वेडिंग' के गाने 'तारीफें' को लेकर काफी सराहना मिली है।
वह देश में रैप को कला के रूप में पहचान दिलाने के मकसद से जागरूकता फैलाने के लिए उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, 'नृत्य और स्टैंड अप कॉमेडी के साथ रैपिंग को भारत में कला के रूप में गंभीरता से नहीं लिया जाता और यह धारणा बदलनी होगी।'
सुनिधि और बादशाह 'दिल है हिंदुस्तानी 2' के दूसरे सीजन में बतौर जज दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें: लंदन से इरफान का लेटर, लिखा- जिंदगी-मौत के बीच बस एक...
Source : IANS