Advertisment

'बहुत बुरा लगता है...' कपिल शर्मा शो में होंठों का मजाक उड़ने पर बोलीं सुमोना चक्रवर्ती

सुमोना ने यह भी बताया कि कैसे वह पहले अपने होठों को लेकर शर्मिंदगी महसूस करती थीं. ऐसे सोचकर उन्होंने रेड लिपस्टिक लगाना छोड़ दिया था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sumona Chakravarti

Sumona Chakravarti( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sumona Chakravarti On Kapil Sharma Show: टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्मा शो से घर-घर में पहचान मिली है. इस शो में सुमोना कपिल शर्मा की पत्नी का रोल निभाती नजर आती हैं. कपिल की पत्नी के रूप में सुमोना कॉमेडी, डांस, एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करती हैं. हालांकि, कई बार स्टेज पर उनके होंठों और लुक्स का मजाक उड़ाया जाता है. कपिल खुद सुमोना के होंठों का मजाक उड़ाते हैं. इतने बरसों का बाद सुमोना ने इस चीज पर अपना बयान दिया है.

कपिल ने उड़ाया था सुमोना का मजाक

सुमोना चक्रवर्ती लंबे समय से कपिल शर्मा के शो से जुड़ी हैं. उनकी कपिल शर्मा के साथ अच्छी बनती हैं. शो में फैंस सुमोना के किरदार बिंदू को भी पसंद करते हैं लेकिन एक्ट्रेस को शो में अपना मजाक उड़ाना पसंद नहीं है. हाल ही में एक पॉडकास्ट में सुमोना ने बताया कि कैसे एक बार कपिल अपनी लाइनें भूल गए और इसके बजाय सुमोना की शक्ल का मजाक उड़ाया, जिससे वह नाराज हो गई थीं. 

होंठों पर जोक्स पसंद नहीं करती

एक थिएटर आर्टिस्ट और कॉमेडियन न होने की वजह से सुमोना के लिए स्टेज शो करना आसान नहीं था. एक्ट्रेस ने बताया, "शुरुआती दिन थोड़े चैलेंजिंग थे क्योंकि मुझे याद है कि उन्होंने मेरे मुंह का मज़ाक उड़ाया था. उन्होंने पहले ही एपिसोड में मेरे चेहरे पर चुटकुला सुनाने की कोशिश की और यह फेल रहा...फिर उन्होंने इसे छोड़ दिया, और फिर बाकी शोज में वो इसे दोबारा दोहराते रहे और लोग इसपर हंसने लगे. मुझे याद है कि मुझे सच में बहुत बुरा लगा था."

अर्चना ने सुमोना को समझाया

सुमोना ने बताया कि उस दिन अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें बैठाकर समझाया. मुझे याद है कि अर्चना मेरे साथ बैठी थीं और कहा था 'तुम परेशान क्यों हो?' मैंने कहा 'उन्होंने मेरे मुंह और मेरे होठों और हर चीज का मजाक उड़ाया है. मैं अपनी लाइन्स नहीं भूली बल्कि वो भूल गए थे और उन्होंने कुछ ऑफ-स्क्रिप्ट...कहा...मैं कोई स्टैंड-अप कॉमेडियन नहीं हूं; मैं इस तरह के मजेदार चुटकुले नहीं बना सकती..मेरा मतलब है, अगर मैं कोई चुटकुला सुनाऊंगी, तो कोई भी इसे समझ नहीं पाएगा.'' 

अर्चना ने सुमोना को समझाया और कहा, "अगर आप आप खुद पर हंस सकते हैं, आप कभी अपमानित महसूस नहीं करेंगे. दूसरी बात, आपके पास ऐसे होंठ हैं जिन्हें पाने के लिए आजकल औरतें पैसे खर्च करती हैं.'' सुमोना ने यह भी बताया कि कैसे वह पहले अपने होठों को लेकर शर्मिंदगी महसूस करती थीं. ऐसे सोचकर उन्होंने रेड लिपस्टिक लगाना छोड़ दिया था लेकिन आज वो अपने लुक्स को लेकर कॉन्फिडेंट हैं. 

Source : News Nation Bureau

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल the kapil sharma Sumona Chakravarti द कपिल शर्मा शो कपिल शर्मा Kapil Sharma tv shows सुमोना चक्रवर्ती TV Actress
Advertisment
Advertisment
Advertisment