Advertisment

41 साल की उम्र में टीवी की ये फेमस एक्ट्रेस लेने वाली हैं सात फेरे, देंखे मेहंदी की खूबसूरत तस्वीरें

टीवी की मशहूर चेहरों में शुमार सुचिता त्रिवेदी (Suchita Trivedi) जल्द सात फेरे लेने वाली हैं. 41 साल की सुचिता निगम पटेल को अपना हमसफर चुना है. सुचिता ने यह खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेंहदी रस्म की तस्वीर साझा करके फैन्स को दी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
41 साल की उम्र में टीवी की ये फेमस एक्ट्रेस लेने वाली हैं सात फेरे, देंखे मेहंदी की खूबसूरत तस्वीरें
Advertisment

टीवी की मशहूर चेहरों में शुमार सुचिता त्रिवेदी (Suchita Trivedi) जल्द सात फेरे लेने वाली हैं. 41 साल की सुचिता निगम पटेल को अपना हमसफर चुना है. सुचिता ने यह खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेंहदी रस्म की तस्वीर साझा करके फैन्स को दी.

इन तस्वीरों में सुचिता बेहद ही खुश नजर आ रही हैं. वो अपने साथियों के साथ मेंहदी का जश्न मनाती दिखाई दे रही हैं. फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाली सुचिता को असली पहचान टीवी यानी छोटे पर्दे पर मिली.

मेहंदी की रस्म में सुचिता ने पारंपरिक लहंगा-चोली और सोने के गहने पहन रखे हैं. जबकि निगम पटेल साधारा कुर्ता पजामा पहने नजर आ रहे हैं.

उन्होंने कई मशहूर शो, 'कहानी घर-घर की', 'खिचड़ी' में काम किया है. टीवी शो 'बा बहू बेबी' में सुचिता ने मीनाक्षी ठक्कर का किरदार निभाया था. सुचिता का यह रोल लोगों को बेहद ही पसंद आया था.
बता दें कि सुचिता त्रिवेदी 1983 में वो सात दिन से फिल्म जगत में कदम रखा था, लेकिन वो ज्यादा चल नहीं पाई. इसलिए छोटे पर्दे का रूख कर लिया.

इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उनके जीवन के खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए टीवी जगत के कई नामी चेहरे पहुंचे हुए हैं.

और पढ़ें : मीका सिंह ने कहा, अरिजीत सिंह से अच्छा गाना गाता हूं

Source : News Nation Bureau

TV Actress Baa Bahoo Aur Baby actress suchita trivedi
Advertisment
Advertisment
Advertisment