'राधा कृष्ण' के कान्हा ने गुलेल से पूरा किया #BottleCapChallenge, देखें Viral Video

इसी चैलेंज को अब स्टार भारत के पॉपुलर टीवी सीरियल 'राधा कृष्ण (Radha Krishn)' के कान्हा ने भी अपने अंदाज से पूरा किया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
'राधा कृष्ण' के कान्हा ने गुलेल से पूरा किया #BottleCapChallenge, देखें Viral Video

(फोटो- वीडियो ग्रैब)

आजकल इंटरनेट पर बॉटल कैप चैलेंज (#BottleCapChallenge) खूब छाया हुआ है. बॉलीवुड के कई अभिनेताओं ने इस चैलेंज को सफलतापूर्वक पूरा किया, लेकिन अब यह गेम अगले स्तर तक पहुंच चुका है. लोग अपने-अपने तरह से इस बॉटल कैप चैलेंज को पूरा कर रहे हैं. इसी चैलेंज को अब स्टार भारत के पॉपुलर टीवी सीरियल 'राधा कृष्ण (Radha Krishn)' के कान्हा ने भी अपने अंदाज से पूरा किया.

Advertisment

'राधा कृष्ण' (Radha Krishn) के एक्टर सुमेध वासुदेव मुदगलकर (Sumedh Vasudev Mudgalkar) ने इस चैलेंज को गुलेल और फूल से कर के दिखा दिया. इसका वीडियो सुमेध ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सुमेध ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'We do it the Krishna way !.'

यह भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा के लिए निक जोनास बने फोटोग्राफर, देखें Viral Photos

View this post on Instagram

We do it the Krishna way ! ☺️✨ #bottlecapchallenge #eaasy

A post shared by Sumedh Vasudev Mudgalkar (@beatking_sumedh) on

View this post on Instagram

🤷🏻‍♂️

A post shared by Sumedh Vasudev Mudgalkar (@beatking_sumedh) on

यह भी पढ़ें- सपना चौधरी की राह पर एक और सितारा! टि्वटर पर बढ़ी गहमागहमी

हर रोज सेलेब्रिटीज इस चैलेंज को अपने अंदाज में पूरा करते नजर आ रहे हैं. अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, अभिमन्यु दसानी भी इस पर परफॉर्म कर चुके हैं. वहीं सुष्मिता सेन और मॉडल-अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने भी इस पर अपना हाथ आजमाया और उन्होंने भी इसे बेहद अच्छे ढंग से पूरा किया.

Source : News Nation Bureau

Sherlyn Chopra Radha Krishn Sushmita Sen Sumedh Vasudev Mudgalkar The Bottle Cap Challenge
      
Advertisment