/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/07/sreesanth-40.jpg)
Khatron Ke Khiladi 9 में रोहित शेट्टी और श्रीसंत (फोटो: Twitter)
स्टंट रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 9वें सीजन (Khatron Ke Khiladi 9) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. दर्शकों को पहला एपिसोड खूब पसंद आया. कॉमेडियन भारती (Bharti Singh) ने अपने जोक्स से फैंस को हंसाया तो खतरनाक स्टंट्स ने कंटेस्टेंट्स के होश उड़ा दिए. शो के पहले एपिसोड में श्रीसंत ने काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी, लेकिन दूसरे एपिसोड में वह नदारद दिखे. ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर सवाल पूछने लगे कि आखिर दूसरे एपिसोड में श्रीसंत कहां गायब हो गए.
फैंस के इन सवालों के जवाब उनकी पत्नी भुवनेश्वरी ने ट्विटर पर दिया है. उन्होंने बताया कि स्टंट के दौरान चींटियों के काटने की वजह से श्रीसंत बुरी तरह घायल हो गए हैं. भुवनेश्वरी ने उनके पैरों की फोटोज भी शेयर की, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया.
ये भी पढ़ें: Gully Boy का नया पोस्टर हुआ रिलीज, रोमांटिक अंदाज में दिखे रणवीर और आलिया
बता दें कि शो के पहले एपिसोड में श्रीसंत ने भारती सिंह और अविका गौर को पछाड़ दिया था. इस टास्क में कंटेस्टेंट की बॉडी पर मेढंक, चींटी, कॉकरोच, क्रिकेट ( झींगुर) और मकड़ी डाली गई थी.
Condition of @sreesanth36 's leg after his first stunt of KKK due to fire ant bites. pic.twitter.com/pIfpb9UOgZ
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) January 6, 2019
श्रीसंत ने टास्क को लाजवाब ढंग से कंप्लीट किया, जिसे देख उनके फैंस खुश हो गए, लेकिन दूसरे ही एपिसोड में उनकी गैरमौजूदगी सभी को खली.
गौरतलब है कि श्रीसंत ने हाल ही में 'बिग बॉस' के 12वें सीजन में पार्टिसिपेट किया था, जिसमें वह सेकंड रनर अप रहे. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने ज्यादा वोट जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया.
Source : News Nation Bureau