Bigg Boss Reunion: श्रीसंत, अनूप जलोटा, जसलीन मथारू संग पार्टी करती नजर आईं शिल्पा शिंदे

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह पार्टी श्रीसंत ने आयोजित की थी. दरअसल, श्रीसंत की नई फिल्म 'कैबरेट' Zee 5 पर रिलीज हो गई है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Bigg Boss Reunion: श्रीसंत, अनूप जलोटा, जसलीन मथारू संग पार्टी करती नजर आईं शिल्पा शिंदे

'बिग बॉस' रीयूनियन पार्टी (फोटो: Instagram)

विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' (bigg Boss 12) भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इसमें हिस्सा ले चुके कंटेस्टेंट्स घर के बाहर भी एक-दूसरे से मिल रहे हैं. हाल ही में श्रीसंत, अनूप जलोटा, जसलीन मथारू, शिवाषीश मिश्रा समेत अन्य कंटेस्टेंट ने मिलकर शानदार डिनर पार्टी की. दिलचस्प बात यह है कि इस रीयूनियन में जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) भी मौजूद रहीं. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह पार्टी श्रीसंत ने आयोजित की थी. दरअसल, श्रीसंत की नई फिल्म 'कैबरेट' Zee 5 पर रिलीज हो गई है. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी खुशी में श्रीसंत ने सभी को इनवाइट किया है. बता दें कि शिल्पा शिंदे ने इस सीजन में श्रीसंत का जमकर सपोर्ट किया था.

ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की 'उरी' ने मचाया तहलका, दूसरे दिन की कमाई में जबरदस्त उछाल

'कैबरेट' फिल्म में ऋचा चड्ढा और गुलशन देव लीड रोल में हैं. श्रीसंत ने इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई है.

Source : News Nation Bureau

Shilpa Shinde Sreesanth Anup Jalota Bigg Boss 12 Jasleen Matharu
      
Advertisment