Advertisment

Sreejita De Video: लाज-शर्म छोड़ ऑटो में ही हनीमून मनाने लगे ये TV कपल, वीडियो इंटरनेट पर वायरल

श्रीजिता ने इस महीने की शुरुआत में माइकल से उनके होमटाउन जर्मनी में शादी रचाई थी. कपल ने शादी के बाद अपनी रोमांटिक वेडिंग फोटोज भी शेयर की थीं. 

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sreejita De kissing video

Sreejita De Kissing Video( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sreejita De Kissing Video:  टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्रीजिता डे शादी के बाद से लगातार चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल पेप के साथ शादी रचाई है. कपल शादी के बाद से खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हाल में श्रीजिता पति के साथ मुंबई में आउटिंग करते नजर आई थीं. मानसून में बारिश के मौसम में कपल ने टैंपो की सवारी की. श्रीजिता और माइकल ऑटो की सवारी पर निकले थे तभी पैपराजी ने उन्हें स्पॉट कर लिया. यहां कैमरामैन कपल को देख फोटोज खींचने लगे तभी कुछ ऐसा हुआ कि सबके होश उड़ गए. श्रीजिता ने पति माइकल को ऑटो में ही चूमना शुरू कर दिया. शादी के बाद एक्ट्रेस का ऑटो हनीमून देख सब दंग रह गए.

'बिग बॉस 16' में नजर आईं श्रीजिता डे काफी पॉपुलर हो गई हैं. उन्हें हाल में मुंबई में स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस ने येलो कलर की सेक्सी बैकलेस वन पीस ड्रेस पहनी हुई थी. इस लुक में श्रीजिता काफी ग्लैमरस दिख रही थीं. वहीं माइकल पेप कैजुअल डेनिम-टी-शर्ट लुक में कूल लग रहे थे. कपल ने यहां ऑटो की सवारी की. पैपराजी ने जैसे ही श्रीजिता को पति माइकल के साथ देखा वो उन्हें चिढ़ाने लगे कि आप एक शादी और कर लो. फिर क्या कपल ने सबके सामने ही रोमांस शुरू कर दिया. श्रीजिता ने माइकल के साथ ऑटो में लिप-लॉक करके सनसनी मचा दी. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

श्रीजिता ने इस महीने की शुरुआत में माइकल से उनके होमटाउन जर्मनी में शादी रचाई थी. कपल ने शादी के बाद अपनी रोमांटिक वेडिंग फोटोज भी शेयर की थीं. 

Source : News Nation Bureau

श्रीजिता डे हसबैंड Michael Blohm-Pape श्रीजिता डे Sreejita De Sreejita De viral video Sreejita De husband श्रीजिता डे किसिंग वीडियो Sreejita De marriage श्रीजिता डे शादी Sreejita De wedding श्रीजिता डे वेडिंग
Advertisment
Advertisment
Advertisment