Smriti Irani की मदद से इस एक्ट्रेस को मिला था पहला घर, बैंक तक पहुंच गई थीं 'तुलसी'

स्मृति ईरानी आज राजनीति का बड़ा चेहरा हैं. उनके करियर शुरुआत मॉडलिंग और एक्टिंग से हुई थी.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Smriti irani  2

स्मृति ईरानी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

स्मृति ईरानी आज राजनीति का बड़ा चेहरा हैं. उनके करियर शुरुआत मॉडलिंग और एक्टिंग से हुई थी. वह टीवी स्क्रीन पर जिस तरह के उसूल-आदर्शों और सबकी मदद करने वाली महिला के किरदार करती थीं असल जिंदगी में भी वैसी हैं. स्मृति के करीबी इस बात को बहुत अच्छे से समझते हैं. हाल में टीवी एक्ट्रेस ख्याति ने स्मृति के साथ के अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. उन्होंने स्मृति को अपने लिए बेहद खास बताया. ख्याति ने कहा, पर्दे पर तुलसी वीरानी का उनका किरदार जितना केयरिंग और मददगार था, असल में वह अपने साथियों का इससे भी ज्यादा खयाल रखती हैं. ख्याति ने खुलासा किया कि उस वक्त स्मृति ने उन्हें घर दिलाने में भी मदद की थी.

Advertisment

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए ख्याति यश केशवानी कहती हैं. बहुत से लोग हैं जो स्मृति को दोस्त, कोस्टार, राजनेता के तौर पर जानते हैं लेकिन मैंने उन्हें एक ऐसे इंसान के रूप में देखा जो हमेशा दूसरों की मदद के लिए सबसे आगे रहती हैं. उन्होंने मुझे मेरा पहला घर दिलाने में बहुत मदद की थी. तब मुझे घर के लिए होम लोन लेने में बहुत परेशानी आ रही थी. यह बात साल 2004 की है. मैंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट पर स्मृति से अपनी परेशानी शेयर की. इसके अगले ही दिन स्मृति ने बैंकवालों के साथ मेरी मीटिंग करवाई था.

स्मृति ईरानी बनीं थीं गवाह

ख्याती बताती हैं, स्मृति ने ना सिर्फ बैंकवालों से मेरी मीटिंग करवाई, बल्कि लोन लेने के लिए जो रेफरेंस चाहिए होते हैं. उनमें भी अपना नाम और डिटेल्स दीं. मेरा होम लोन भी उन्होंने ही अप्रूव करवाया था. मैंने उसी घर के आधार पर फिर दूसरा घर भी लिया. यह बात स्मृति जरूर भूल गई हों लेकिन मैं कभी वो दिन नहीं भूल सकती. स्मृति असल जिंदगी में तुसली वीरानी की तरह अपने आस-पास के लोगों को खयाल रखने वाली और फिक्र करने वाली हैं. 

smriti irani khyaati yash keshwani
      
Advertisment