Advertisment

अलका याज्ञनिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में करेंगी अभिनय

स्टार प्लस के इस शो में जल्द ही शादी के दृश्य देखने को मिलेंगे। शो के किरदार नक्ष (ऋषि देव) और कीर्ति (मोहेना सिंह) के संगीत की रस्म के दृश्य की शूटिंग होगी।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
अलका याज्ञनिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में करेंगी अभिनय

अलका याज्ञनिक (फाईल फोटो)

Advertisment

गायिका अलका याज्ञनिक जल्द ही टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आएंगी। उनका कहना है कि वह अभिनय करने को लेकर नर्वस हैं क्योंकि यह 'उनके अपने सहजता के दायरे से बाहर की बात है।'

स्टार प्लस के इस शो में जल्द ही शादी के दृश्य देखने को मिलेंगे। शो के किरदार नक्ष (ऋषि देव) और कीर्ति (मोहेना सिंह) के संगीत की रस्म के दृश्य की शूटिंग होगी। संगीत समारोह में अलका प्रस्तुति देती नजर आएंगी।

अलका ने बताया, 'मैं रोमांचित और नर्वस दोनों हूं। गीत गाना तो ठीक है, लेकिन अभिनय मैंने पहले कभी नहीं किया है, यह मेरी सहजता के दायरे से बाहर है..तो देखते हैं यह कैसे होता है।'

अलका 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का मूल शीर्षक गीत गा चुकी हैं।

और पढ़ें: VIDEO: जरीन खान ने 'अक्सर 2' के ट्रेलर में पार की बोल्डनेस की सभी हदें, ये क्रिकेटर कर रहा है डेब्यू

Source : IANS

rishta kya kahlata ha Alka yagnik
Advertisment
Advertisment
Advertisment