श्वेता तिवारी ने शेयर की पति के साथ क्यूट बेटे रेयांश की तस्वीर

इस फोटो में श्वेता तिवारी के पति अनुभव कोहली बेटे रेयांश को गोदी में उठाए हुए हैं।

इस फोटो में श्वेता तिवारी के पति अनुभव कोहली बेटे रेयांश को गोदी में उठाए हुए हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
श्वेता तिवारी ने शेयर की पति के साथ क्यूट बेटे रेयांश की तस्वीर

श्वेता तिवारी के पति अनुभव कोहली बेटे रेयांश को गोदी में उठाए हुए

टीवी की दुनिया का जाना-माना चेहरा श्वेता तिवारी बिना फिल्मों और सीरीयल के ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। श्वेता तिवारी ने अपने बेटे रेयांश की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस फोटो में श्वेता तिवारी के हब्बी अनुभव कोहली बेटे रेयांश को गोदी में उठाए हुए हैं।

Advertisment

श्वेता ने फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है, 'आप सबसे खूबसूरत चीज हो, जिसे मैं अपने दिल में रखती हूं।'

 

You are the most beautiful thing I keep inside my heart ❤️

A photo posted by Shweta Tiwari Kohli (@shweta.tiwari) on Jan 2, 2017 at 1:14am PST

इसके साथ ही नए साल पर श्वेता ने अपनी कई और तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। बता दें कि श्वेता ने 27 नवंबर 2016 को मुंबई के सूर्या केयर हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया था।

ये भी पढ़ें, बॉलीवुड की सबसे धाकड़ बायोपिक 'दंगल' 500 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

इससे पहले श्वेता ने अपनी बेबी बंप की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर करके काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

श्वेता तिवारी की अनुभव कोहली के साथ दूसरी शादी हैं और रेयांश उनकी पहली संतान है। इससे पहले श्वेता ने राजा के साथ शादी की थी, जिससे उन्होंने 2007 में सभी रिश्ते खत्म कर लिए हैं।

राजा से श्वेता को 16 साल की बेटी पलक हैं। 21 साल की उम्र में पहली बार श्वेता मां बनी थीं। इसके बाद वह कई रिएलिटी शो में भी नजर आईं, 'बिग बॉस' उसमें से एक है।

Source : News Nation Bureau

Shweta Tiwari
      
Advertisment