टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को लेकर आए दिन खबरें आती रहती हैं. अभी तक बताया जा रहा था कि पलक बहुत जल्द 'ये रिश्ते हैं प्यार के' सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन श्वेता ने इन खबरों को महज अफवाह बताया है.
श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए बताया कि, 'नहीं! यह सही नहीं है. मुझे इस बात का आइडिया नहीं है कि यह अफवाह कहां से आ रही है, क्योंकि पलक अभी किसी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू नहीं कर रही है.'
ये भी पढ़ें: #OneDay: अनुपम खेर ने कहा- 'नौकरी से रिटायर हुआ हूं, जिंदगी से नहीं...'
पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने लेटेस्ट फोटोशूट भी कराया, जो काफी वायरल हो रहा है.
बता दें कि श्वेता तिवारी ने 'कसौटी जिंदगी की' (पहला सीजन) में प्रेरणा शर्मा का किरदार निभाया था और घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. इसके अलावा उन्होंने 'बिग बॉस' सीजन 4 का खिताब भी अपने नाम किया है.
Source : News Nation Bureau