/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/24/shweta1-95.jpg)
श्वेता तिवारी (फोटो- @shweta.tiwari Instagram)
धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की' में अपनी बहू की भूमिका के लिए जानी जाने वाली और 'बिग बॉस' की विजेता प्रतिभागी अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) तीन साल बाद टेलीविजन की दुनिया में लौट आई हैं. श्वेता (Shweta Tiwari) एक पंजाबी भूमिका में 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आएंगी. इसका प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर किया जाएगा.
श्वेता (Shweta Tiwari) ने कहा, 'मैं तीन साल बाद टेलीविजन स्क्रीन पर लौट रही हूं और मैंने अपने कमबैक शो के लिए 'मेरे डैड की दुल्हन' को चुना है. इसमें मैं जो किरदार अदा कर रही हूं, वह अलग तरह का है. इसमें बहुत सारी भावनाएं हैं, साथ ही वह खुशमिजाज भी है.'
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवार्ड, प्रकाश जावड़ेकर ने दी बधाई
View this post on InstagramMad Girls at 3 in the morning 😂 #ganpatibappamorya @ratipandey @vaishnavidhanraj ❤️❤️❤️
A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on
यह भी पढ़ें- मौनी रॉय के साथ 'ओढ़नी' पर थिरकते नजर आए राजकुमार राव, देखें Made In China का पहला गाना
उन्होंने कहा, 'मेरे चरित्र गुनीत से सभी जुड़ाव महसूस करेंगे, क्योंकि हम इसे कहीं भी पा सकते हैं. मैं हर बार विशिष्ट भूमिका निभाना पसंद करती हूं. इस शो में मेरा लुक मेकर छोटे बालों में चाहते थे, इसलिए मैंने उन्हें छोटा करवा लिया है. मेरा चरित्र मुखर है, सीधी बात करता है और जीवन से भरपूर है.' बता दें कि श्वेता तिवारी ने 'कसौटी जिंदगी की' (पहला सीजन) में प्रेरणा शर्मा का किरदार निभाया था.
Source : आईएएनएस