टीवी अदाकारा श्ववेता तिवारी ने 27 नवंबर एक बेटे को जन्म दिया। श्वेवता और अभिनव का यह पहला बच्चा है। श्ववेता की डिलीवरी मुबंई के सांताक्रूज के शौर्य चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में हुई।
2013 में अभिनव कोहली के साथ शादी करने वाली श्ववेता पहले से ही एक बेटी पलक की मां है। पलक श्ववेता और राजा चौधरी की बेटी है।
इसे भी पढ़ें: BABYBUMP के साथ करीना कपूर फिर बनीं इस मैग्जीन की कवर गर्ल
राजा चौधरी से तलाक के बाद पलक श्ववेता और अभिनव के साथ ही रहती है।
श्वेता अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड में सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को शेयर करती रही।
🍂
A photo posted by Shweta Tiwari Kohli (@shweta.tiwari) on Nov 23, 2016 at 9:01am PST
Source : News Nation Bureau