टीवी की 'भाभी जी' ने बताई अपनी दिली तमन्ना, कहा- बनना चाहती हूं मैरी कॉम

मैरी कॉम पर बॉलीवूड में फिल्म बन चुकी है. उमंग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मैरी कॉम का रोल प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
टीवी की 'भाभी जी' ने बताई अपनी दिली तमन्ना, कहा- बनना चाहती हूं मैरी कॉम

टेलीविजन अभिनेत्री शुभांगी अत्रे मशहूर महिला मुक्केबाज मैरी कॉम की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और छोटे पर्दे पर उनका किरदार निभाना चाहती हैं. मैरी कॉम ने हाल ही में छठा विश्व खिताब जीता है. मैरी कॉम की प्रशंसा करते हुए 'भाबीजी घर पर है!' की अभिनेत्री शुभांगी ने टेलीविजन शो के निर्माताओं से बॉक्सर के जीवन पर एक शो बनाने का आग्रह किया.

Advertisment

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि टेलीविजन पर मैरी कॉम के जीवन पर आधारित एक शो की जरूरत है. वह युवाओं की प्रेरणा हैं और पर्दे पर उनके किरदार को देखना युवाओं को प्रोत्साहित करेगा."

शुभांगी ने कहा, "मैं खुद चाहती हूं कि मेरी बेटी उनसे ज्यादा से ज्यादा सीखें. अगर मुझे मौका दिया जाता है, तो पर्दे पर उनकी भूमिका निभाना पसंद करूंगी."

बता दें कि मैरी कॉम पर बॉलीवूड में फिल्म बन चुकी है. उमंग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मैरी कॉम का रोल प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था. 18 करोड़ के बजट से तैयार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Bhabiji Ghar Par Hain Mary Kom Shubhangi Atre न्यूज नेशन tv
      
Advertisment