/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/06/shubhangi-65.jpg)
शुभांगी अत्रे (फाइल फोटो)
टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain) में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) शो में अभिनेता आसिफ शेख (Aasif Sheikh) के किरदार में नजर आएंगी, जो (आसिफ) शो में विभूति नारायण के किरदार में हैं.
शुभांगी ने एक बयान में कहा, 'मैं विभूति का और आसिफ अंगूरी का किरदार निभाएंगे. पहली बार मैं पुरुष किरदार निभाने को लेकर उत्साहित हूं. इस तरह का मुश्किल, लेकिन रोमांचिक किरदार निभाना मजेदार है.'
ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार को मिली बड़ी राहत, ट्रस्टी बोले- अभिनेता संपत्ति के स्थायी पट्टेदार हैं
शो ने 1,000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं और अभिनेत्री शो का हिस्सा होने पर खुद को खुशकिस्मत मानती हैं.
शुभांगी वेब सीरीज में भी काम करना चाहती हैं और प्रशंसकों के लिए अनोखे व अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हैं.
Source : IANS