/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/07/53-shubahngi.jpg)
'भाभी जी घर पर हैं' का हिस्सा बनना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था: शुभांगी
लोकप्रिय कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में अभिनेत्री शिल्पा शिंदे की जगह आईं शुभांगी अत्रे ने बताया कि शो के बीच जुड़ना चुनौतीपूर्ण था। यह पहली बार नहीं है, जब शुभांगी किसी धारावाहिक के बीच जुड़ी हों, इससे पहले वह टीवी शो 'चिड़िया घर' में शिल्पा की जगह दिखाई दे चुकी हैं।
शुभांगी ने कहा, 'जब मैंने निर्माताओं से मुलाकात की तो मुझे लगा कि उन्होंने नए शो के लिए बुलाया है, मुझे नहीं पता था कि उन्होंने मुझे अंगूरी भाभी की भूमिका के लिए बुलाया है, लेकिन बिना कुछ बोले मैंने इसे स्वीकार कर लिया।'
ये भी पढ़ें, खूबसूरती की मिसाल ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां अब ऐसी लगती हैं
शुभांगी ने बताया, 'मैंने इसे खुशी से किया है। मुझे सह-कलाकारों से काफी सहयोग मिला है। मैं इस शो का आनंद ले रही हूं और अब तक की मेरी यात्रा अद्भुत रही। यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण और बड़ी जिम्मेदारी है।'
Source : News Nation Bureau