कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी को किया Kiss, किसी ने चुपके से बना लिया Video

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन के थाईलैंड वकेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों को किस करते हुए देखा जा सकता है.

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन के थाईलैंड वकेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों को किस करते हुए देखा जा सकता है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shivangi Joshi Kushal Tandon

Shivangi Joshi, Kushal Tandon ( Photo Credit : Social Media)

Shivangi Joshi Kushal Tandon Kiss Video: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी सीरियल में नायरा का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस सबके बीच दोनों की थाईलैंड वकेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों को किस करते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में अब इन दोनों की डेटिंग की खबरों को और जोर मिल रहा है.

शिवांगी-कुशाल की रोमांटिक किस वीडियो वायरल

Advertisment

कुछ दिन पहले कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के थाईलैंड वकेशन के कई वीडियो वायरल हुए थे. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है उसमें दोनों को किस करते हुए देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में कुशाल शिवांगी के गालों पर किस करते हुए नजर आए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, शिवांगी और कुशाल पास-पास बैठे हुए हैं. दोनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस बीच कुशाल अचानक शिवांगी की तरफ घूमते हैं और उनके गाल पर किस करते हैं. दोनों का ये रोमांटिक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब तो फैंस बस यही कह रहे हैं कि दोनों सच में रिलेशनशिप में हैं. 

शिवांगी के बर्थडे पर किया था पोस्ट

कुछ समय पहले शिवांगी के जन्मदिन पर कुशाल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने उसमें लिखा था, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरी खूबसूरत, आज, मैं आपको और आप जिस अविश्वसनीय व्यक्ति हैं, उसका जश्न मनाता हूं. आप बहुत दयालु हैं, आप बहुत कोमल हैं, आप बहुत मजेदार हैं, आप वह सब कुछ हैं जो एक लड़की को होना चाहिए, और मैं आपको अपने जीवन में पाकर बहुत आभारी हूं.' कुशाल के इस पोस्ट के बाद भी दोनों के रिलेशनशिप को और जोर मिल गया था. 

बरसातें में एक साथ किया काम

बता दें,  शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन को टीवी सीरियल 'बरसातें- मौसम प्यार का' में एक साथ देखा गया था. दोनों को फैंस ने काफी ज्यादा प्यार दिया और दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था. शो का निर्माण एकता और शोभा कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले किया गया था. शा का का प्रीमियर जुलाई 2023 में हुआ था और ये शो इस साल फरवरी 2024 में ऑफ-एयर हो गया.

Source :News Nation Bureau

एंटरटेनमेंट न्यूज़ मनोरंजन खबरें Entertainment News in Hindi मनोरंजन समाचार TV News Shivangi Kushal Dating Shivangi Kushal Kiss Video Kushal Tandon Shivangi Joshi
Advertisment