अपनी सफाई में शिल्पा शिंदे ने शेयर कर दिया पोर्न वीडियो, हिना खान ने लगाई लताड़

हिना कान को हराकर बिग बॉस सीजन 11 की विनर रही शिल्पा शिंदे एक बार फिर खबरों में हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
अपनी सफाई में शिल्पा शिंदे ने शेयर कर दिया पोर्न वीडियो, हिना खान ने लगाई लताड़

हिना कान को हराकर बिग बॉस सीजन 11 की विनर रही शिल्पा शिंदे एक बार फिर खबरों में हैं।

Advertisment

दरअसल शिल्पा शिंदे ने अपनी लीक एमएमएस की सफाई पेश करने के लिए ट्विटर अकाउंट से एक पोर्न वीडियो शेयर कर दिया। जिसके बाद उनकी साथी प्रतिभागी हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड के अलावा फैंस ने भी जमकर लताड़ लगा दी।

बता दें कि जब शिल्पा बिग बॉस के घर में थीं तो एक एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था और बताया जा रहा था कि उस वीडियो में शिल्पा शिंदे हैं। इस वीडियो में दावा किया कि वीडियो में दिख रही लड़की शिल्पा शिंदे और वह विकास गुप्ता के करीब आते दिख रही है।

वीडियो को शेयर करते हुए शि‍ल्पा ने लिखा कि जिस MMS को उनका बताकर बदनाम करने की कोशि‍श की गई उसमें नजर आ रही असल लड़की ये है।

शि‍ल्पा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कृपया इसे देखि‍ए, जिन्हें कोई काम धंधा नहीं है वह लोगों की जिंदगी इस तरह से बर्बाद करने की कोशिश करते हैं। ये है उस असली लड़की का वीडियो जो शि‍ल्पा शिंदे का MMS leak हुआ है ऐसा बोला जा रहा है।'

Source : News Nation Bureau

Shilpa Shinde rocky jaiswal Hina Khan
      
Advertisment