/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/22/57-shilpa1.jpg)
सलमान और शिल्पा (फाइल फोटो)
'बिग बॉस सीजन 11' की विनर शिल्पा शिंदे इन दिनों अपनी जीत एन्जॉय कर रही हैं। आप सभी ने देखा ही है कि शो के दौरान होस्ट सलमान खान ने हमेशा शिल्पा का सपोर्ट किया। अब 'अंगूरी भाभी' ने भी उनका शुक्रिया अदा किया है।
शिल्पा ने ट्विटर पर लिखा, 'सलमान जी को मैं दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। आपने मेरा हौसला बढ़ाया। आपको थैंक्यू कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।'
'बिग बॉस 11' में शिल्पा शिंदे बेहद स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थीं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा थी। सोशल मीडिया पर उनका नाम बहुत बार ट्रेंड हुआ है।
Sincere thanks to Salmanji @BeingSalmanKhan for all your encouragement throughout this show.
I am short of words to express my gratitude towards you
🙏— Shilpa Shinde (@ShindeShilpaS) January 20, 2018
शिल्पा जल्द ही विकास गुप्ता, पुनीश शर्मा और अर्शी खान के साथ 'एंटरटेनमेंट की रात' शो में नजर आएंगी। यहां सभी कंटेस्टेंट्स खूब मस्ती करते नजर आए।
ये भी पढ़ें: 'पद्मावत' के खिलाफ MP सरकार, SC में दाखिल करेगी पुनर्विचार याचिका
Source : News Nation Bureau