VIDEO: टाइगर श्रॉफ को गुरु मानता है शिल्पा शेट्टी का बेटा विवान, इम्प्रेस करने के लिए किया ये स्टंट

Student Of The Year 2 को पुनित मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इस साल 10 मई को रिलीज होगी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
VIDEO: टाइगर श्रॉफ को गुरु मानता है शिल्पा शेट्टी का बेटा विवान, इम्प्रेस करने के लिए किया ये स्टंट

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा कि उनके बेटे वियान ने अपने गुरु और अभिनेता टाइगर श्रॉफ को खुश करने के लिए अपना पहला बैक फ्लिप किया. वियान को टाइगर सुपरहीरो कहकर बुलाते हैं. शिल्पा ने शनिवार को इसके एक छोटे से वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इसमें शर्टलेस टाइगर और बैक फ्लिप करते हुए वियान नजर आ रहे हैं.

Advertisment

वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, "छोटे से जिमनास्टिक छात्र अपने गुरु और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सामने अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं. टाइगर श्रॉफ उसकी प्रेरणा बनने के लिए तुम्हारा धन्यवाद. वियान ने तुम्हें इम्प्रेस करने के लिए अपना 'पहला' बैक फ्लिप किया है."

टाइगर ने इसका जवाब देते हुए कहा, "अब वह मेरी प्रेरणा है. यह मेरे सुपरहीरो ब्रो वियान के लिए सिर्फ एक शुरुआत है."

बता दें कि टाइगर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म 10 मई को रिलीज होगी. एक के बाद एक करके फिल्म के कई गाने रिलीज हो रहे हैं जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 4 मई को फिल्म का 'फकीरा' सॉन्ग रिलीज हुआ. जिसमें टाइगर के साथ अनन्या पांडे की प्यारी केमेस्ट्री नजर आई. 

Student Of The Year2 को पुनित मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म इस साल 10 मई को रिलीज होगी. Student Of The Year 2 साल 2012 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म Student Of The Year का सिक्वल है. जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे.

(इनपुट आईएएनएस से)

soty 2 guru tiger shroff Student Of The Year 2 backflips viaan shilpa shetty
      
Advertisment