/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/21/shikhar-dhawan-53.jpg)
शिखर ( Photo Credit : सोशल मीडिया)
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन जल्द टीवी शो कुंडली भाग्य में नजर आने वाले हैं. समझ नहीं आ रहा कि क्रिकेट से छुट्टी ले रहे हैं या नए करियर पाथ की तरफ बढ़ रहे हैं. ऐसा नहीं है कि वह पहली बार एक्टिंग करेंगे. इससे पहले भी वह 'डबल एक्सएल' में कैमियो कर चुके हैं लेकिन इस बार तो ऐसा लग रहा है कि उन्होंने कोई लंबा-चौड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है. क्योंकि कैमियो की बात अलग होती है और कोई कैरेक्टर साइन करना तो लंबी कमिटमेंट मांगता है. अब हम भी क्या करें फोटो वायरल हुई तो सवाल घूमने लगे.
कुंडली भाग्य एक्ट्रेस ने किया खुलासा
शिखर धवन के 'कुंडली भाग्य' साइन करने की बात शो की लीड एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने बताई. अंजुम ने शिखर के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा, धवन भी और दबंग भी. इस तस्वीर में शिखर धवन पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं.
वायरल हुआ सीन?
शिखर धवन का एक सीन सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस सीन की शुरुआत में शिखर एक गुंडे को कॉलर से पकड़कर घसीटते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह उसे अंदर ले जाकर फेंकते हैं. शिखर अपने टेबल पर बैठते हैं और गुंडे बदमाश उनके हाथ-पैर दबाते दिखते हैं.
सीन में शिखर धवन का स्वैग जबरदस्त है. उनका स्टाइल देखकर कोई भी फैन बन जाए. अबतक तो वह केवल मैदान में छक्के छुड़ा रहे थे लेकिन अब तो वह टीवी और फिल्मों में भी हाथ आजमा रहे हैं और उन्हें देखकर लग रहा है कि वह कामयाबी भी जरूर पाएंगे. शिखर के अंदाज को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. शुभम ने लिखा, छा गए भाई...बस मजा आ गया. सुमित ने लिखा, वहां धवन दबंग बन गया. स्वाति ने लिखा, शिखर तुम एक्टिंग में क्यों आ गए अब दूसरे हीरो क्या करेंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us