/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/06/32-shekharsuman.jpg)
शेखर सुमन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है (ट्विटर)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शेखर ने साल 1984 में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वह 'उत्सव', 'अनुभव', 'संसार', 'त्रिदेव' और 'चोर मचाए शोर' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उन्हें पहचान टीवी पर मिली।
शेखर सुमन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है (ट्विटर)
बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में 54 साल के शेखर का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप हैरान रह जाएंगे। वैसे तो सलमान, शाहरुख और आमिर फिल्मों के लिए 6 पैक एब्ज और बाइसेप्स बनाते हैं, लेकिन शेखर ने यह ट्रांसफॉर्मेशन क्यों किया है, इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
शेखर ने करीब 15 दिन पहले फोटो शेयर की थी। इसमें वह जिम में हैं और फिट होने के लिए पसीना बहा रहे हैं। उनकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 11: सलमान खान ने कराया 'वैक्सिंग' टास्क, आकाश-पुनीश का दर्द से हुआ बुरा हाल
Ain't giving up! pic.twitter.com/y4qU8cxhvs
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) October 21, 2017
बता दें कि शेखर ने साल 1984 में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वह 'उत्सव', 'अनुभव', 'संसार', 'त्रिदेव' और 'चोर मचाए शोर' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उन्हें पहचान टीवी पर मिली।
Bonding with the blood! pic.twitter.com/SKIosPfT0t
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) October 21, 2017
शेखर ने 'मूवर्स एंड शेखर्स' शो को होस्ट किया था। इसके बाद 'मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी', 'कभी इधर कभी उधर', 'विलायती बाबू', 'एक था राजा एक थी रानी' और 'दम दमा दम' जैसे कई टीवी शो होस्ट किए। वह कई रिएलिटी शो में जज भी बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें: पैराडाइज पेपर्स: जयंत सिन्हा से लेकर अमिताभ बच्चन तक के नाम का खुलासा
Source : News Nation Bureau