Shehnaaz Gill ने आलोचकों को दिया जवाब, बोलीं- कभी मेरे लहजे पर हंसते थे और आज...

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बिग बॉस के घर में अक्सर दूसरे कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए कहती थीं कि वो फेमस होना चाहती हैं और आज शहनाज का सपना सच भी हो गया है

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बिग बॉस के घर में अक्सर दूसरे कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए कहती थीं कि वो फेमस होना चाहती हैं और आज शहनाज का सपना सच भी हो गया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
shehnaaz gill

Shehnaaz Gill ने आलोचकों को दिया जवाब( Photo Credit : फोटो- @shehnaazgill Instagram)

फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 13 से देशभर में मशहूर हुईं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आज फेमस एक्ट्रेस बन चुकी हैं और जल्द ही बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू भी करने वाली हैं. शहनाज गिल बिग बॉस के घर में अक्सर दूसरे कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए कहती थीं कि वो फेमस होना चाहती हैं और आज शहनाज का सपना सच भी हो गया है. सोशल मीडिया पर इन दिनों शहनाज का एक इंटरव्यू काफी सुर्खियों में है जिसमें वह कह रही हैं कि लोगों को किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए क्योंकि ये कोई नहीं जनता कि कब किसकी कमजोरी उसकी ताकत बन जाए. 

Advertisment

शहनाज गिल ने इंटरव्यू में कहा कि वो इस पल का आनंद ले रही हैं. उन्होंने कहा, टजिसके लिए मैं पहले तरसती थी कि मैं कुछ बनूं, मैं कुछ ऐसा करूं लोग मुझे देखें, पसंद करें. सोचो जो लोग बोलते थे कि मुझे बोलना नहीं आता, मुझे बात नहीं करनी आती, इसका बोलने का तरीका कैसा है. लोग हंसते थे. तो आज मेरी वही ताकत बन गई. मुझे लगता है किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. आज मेरे वन-लाइनर्स पर लोग वीडियो बनाते हैं. लेकिन ये मेरे दिमाग में नहीं जाता, क्योंकि मैं जानती हूं कि मैं आज यहां हूं, कल को कुछ भी हो सकता है.'

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के करियर की बात करें तो इस समय उनके सितारे बुलंदी पर हैं. आने वाले समय में शहनाज गिल, सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' में आयुष शर्मा के साथ नजर आ सकती हैं.

shehnaaz gill video Shehnaaz Gill Shehnaaz Gill photo Shehnaaz Gill post
Advertisment