/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/02/shefali-32.jpg)
शेफाली जरीवाला वीडियो( Photo Credit : फोटो- @shefalijariwala Instagarm)
बॉलीवुड एक्ट्रेस व डांसर शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने टिकटॉक पर आसिम रियाज (Asim Riaz) के गाने 'मेरे अंगने में' से डेब्यू किया है. गौरतलब है कि शेफाली (Shefali Jariwala) और आसिम 'बिगबॉस' में सह-प्रतिभागी थे. इस गाने के वीडियो में आसिम और जैकलीन (Jacqueline Fernandez) हैं. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई तस्वीरें, वीडियो और हेल्थ टिप्स पोस्ट करने के बाद शेफाली (Shefali Jariwala) ने अब टिकटॉक पर डेब्यू किया है.
यह भी पढ़ें: सुष्मिता सेन ने रोमांटिक अंदाज में बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ किया योग, देखें Viral Photo
यह डेब्यू वीडियो बहुत ही खास है. शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने यह वीडियो विनय सप्रु और राधिक राव को समर्पित किया है, जिन्होंने 'मेरे अंगने' में गाने के वीडियो का निर्देशन किया है. उन्होंने शेफाली के डेब्यू ट्रैक 'कांटा लगा' को भी निर्देशित किया था. इसी गाने से वह स्टार बनीं थीं.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर ऐसे बिता रही हैं समय
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने कहा, 'मेरे अंगने में बहुत ही शानदार ट्रैक है और वह अपने टिकटॉक वीडियो को विनय और राधिका को समर्पित करना चाहती हैं. इसके माध्यम से मैं उनके प्रति अपना आभार जताना चाहती हूं. आशा है कि उन्हें यह पसंद आएगा.'
Source : IANS/News Nation Bureau