Shark Tank: अश्नीर ग्रोवर पर लगे 81 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप, FIR दर्ज

शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Ashneer Grover Fraud Case

Ashneer Grover Fraud Case( Photo Credit : social media)

Ashneer Grover Fraud Case: शार्क टैंक इंडिया (Shark tank India) के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. इस बार अश्नीर पर करीब 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. इन आरापों में उनकी पत्नी माधुरी जैन (Madhuri Jain) को भी नाम शामिल हैं. फिनटेक कंपनी 'भारत पे' के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के खिलाफ इस मामले में FIR भी दर्ज की जा चुकी है. सोशल मीडिया पर 'दोगलापन' डायलॉग से फेमस बिजनेसमैन अश्नीर से जुड़ा ये विवाद काफी तूल पकड़ रहा है.

Advertisment

81 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. अश्नीर और उनकी पत्नी पर 81 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप हैं. शिकायतकर्ता ने दोनों पर नकली इनवॉइस बना कर कंपनी के खाते से 81 करोड़ रुपए अपने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर करने के आरोप लगाए हैं. अश्नीर की पत्नी जो 'भारत पे' की ज्वाइंट डायरेक्टर एचआर थीं, उन पर भी नकली इनवॉइस बना कर पैसे निकालने का आरोप लगा है. पुलिस जल्द ही दोनो दंपतियों से इस मामले में पूछताछ करेगी.

'भारत पे' ने FIR का किया वेलकम

इस मामले में 'भारत पे' ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए दिल्ली पुलिस की FIR को सही ठहराया है. कंपना का कहना है कि, अश्नीर और उनकी पत्नी पिछले 15 महीनों से भारत पे और इसके बोर्ड और उसके कर्मचारियों के खिलाफ एक शातिर और दुर्भावनापूर्ण अभियान चला रहे थे. इससे आहत होकर ही कंपनी ने दोनों के खिलाफ एक्शन लिया है.

बता दें अश्नीर ग्रोवर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वो अपने मजेदार जवाबों से फैंस से जुड़े रहते हैं. टीवी रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' में अश्नीर ने एक जज की भूमिका निभाई थी. इस शो में अश्नीर को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था. हालांकि, शो के दूसरे सीजन में अश्नीर इसका हिस्सा नहीं बन पाए हैं. साल 2022 में अश्नीर ने भारत पे कंपनी से इस्तीफा दे दिया था. 

Ashneer Grover business Ashneer Grover wife bharat pe sandeep jain Ashneer Grover madhuri jain shark tank india माधुरी जैन shark tank india judge अश्नीर ग्रोवर वाइफ अश्नीर ग्रोवर
      
Advertisment