अभिनेत्री शमा सिकंदर वेब श्रृंखला 'अब दिल की सुन' में दोहरी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
एक बयान के मुताबिक, इस श्रृंखला का निर्माण शमा अपने प्रोडक्शन हाउस शमा सिकंदर के बैनर तले कर रही हैं। इसमें वह एक 56 वर्षीय महिला की भूमिका में नजर आने के साथ ही 26 साल की युवती की भूमिका में भी नजर आएंगी।
शमा ने कहा, 'मैं एक 56 वर्षीय महिला का किरदार निभाने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया है तो एक कलाकार के रूप में यह चुनौतीपूर्ण भी है। मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। आपको बस इस शो के आने का इंतजार करना है और इसे देखना है।'
Knowing yourself is the beginning of all wisdom. #AbDilKiSunn
A post shared by Shama Sikander (@shamasikander) on Feb 2, 2018 at 10:44pm PST
अभिनेत्री फिल्मकार विक्रम भट्ट के शो 'माया' में काम कर चुकी हैं। यह वेब श्रृंखला अगले महीने रिलीज होगी।
शमा सिंकदर ने भले ही टीवी की दुनिया से एक दूरी बना ली हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन तस्वीरों में एक बार फिर शमा की जानलेवा अदाओं ने सभी को घायल कर दिया है। बता दें की शमा के तस्वीरें सिडनी में छुट्टियां मनाने दौरान की हैं।
A sass a day keeps the basics away #ManlyBeach #Sydney #TravelDiaries
A post shared by Shama Sikander (@shamasikander) on Jan 1, 2018 at 9:35pm PST
A post shared by Shama Sikander (@shamasikander) on Jan 2, 2018 at 5:12am PST
इसे भी पढ़ें: मोहित मारवाह की शादी में जया बच्चन ने किया डांस, इंटरनेट पर हुआ वायरल
Source : IANS