VIDEO: मोनालिसा के साथ शालीन भनोट ने किया गदर डांस, भोजपुरी गाने पर लचकाई कमरिया

टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) का एक डांस वीडियो सामने आया है.

टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) का एक डांस वीडियो सामने आया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Shalin Bhanot Monalisa Dance Video  1

Shalin Bhanot-Monalisa Dance Video( Photo Credit : Social Media)

Shalin Bhanot-Monalisa Dance Video: टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) का एक डांस वीडियो सामने आया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में दोनों स्टार्स धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. 'बेकाबू' (Bekaaboo) को-स्टार मोनालिसा के साथ शालीन भनोट भी भोजपुरी रंग में रंगते नजर आ रहे हैं. शालीन को सुपरहिट भोजपुरी गाने 'लगावे लू जब लिपस्टिक' (Lagawe Lu Lipstick) पर मोनालिसा के साथ कमरिया लचकाते देखा जा सकता है. 

Advertisment

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो टीवी शो बेकाबू के सेट पर शूट किया गया है. इसमें दोनों एकसाथ डांस करते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में 'लगावे लू लिपस्टिक' गाना बज रहा है जिसपर दोनों बेसुध नाच रहे हैं. मोनालिसा ने येलो कलर की फ्रिल साड़ी पहनी है और डीपनेक ब्लाउज में वो काफी हॉट लग रही हैं. मोनालिसा के साथ शालीन बेहद अतरंगी तरीके से डांस कर रहे हैं. दोनों के किलर मूव्स देख फैंस का दिल भी खुश हो गया है. 

वीडियो शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा, इस वीडियो का ओरिजनल साउंड मुझे रखना पड़ा क्योंकि ये 'बेकाबू' के सेट की वाइव्स हैं. एक लंबे शूट के बाद भी सभी काफी एक्साइटेड और एनेर्जेटिक थे. शालीन भनोट तुम हमेशा ही सुपर एनेर्जेटिक रहते हो. और ये गाना ओहो...इस गाने पर परफॉर्म करना हमेशा ही शानदार रहा है. #bekaaboo की पूरी टीम ने खूब मस्ती की.. " वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर्स को शालीन का ये परफॉर्मेंस और एनर्जी काफी पसंद आई है. 

'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट्स रहे शालीन भनोट ने टीवी पर जबरदस्त वापसी की है. उन्होंने एकता कपूर के शो बेकाबू से कमबैक किया है. ये एक सुपरनैचुरल थ्रिलर शो है. भोजपुरी क्वीन एक्ट्रेस मोनालिसा भी इस शो का हिस्सा है. ईशा सिंह इस शो में शालीन भनोट के अपोजिट लीड रोल में हैं. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. 

shalin bhanot dance video bhojpuri songs shalin bhanot dance Shalin Bhanot bhojpuri actress मोनालिसा भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा डांस वीडियो Monalisa लगावे लू लिपस्टिक शालीन भनोट
Advertisment