टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक इन दिनों बाली में वेकेशन मना रही हैं। उन्होंने कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह काफी बोल्ड और बिंदास नजर आ रही हैं।
रुबीना ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'ट्रैवल आपको इससे रूबरू कराता है कि जीवन एक शानदार सफर है।'
टीवी सीरियल 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' में रुबीना बहू सौम्या का किरदार निभा रही हैं, जो किन्नर है। बता दें कि हाल ही में उनके शो ने एक साल पूरा कर लिया है। इसी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए वह वैकेशन पर गई हैं।
ये भी पढ़ें: 'फन्ने खां' में अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन एक साथ आएंगे नजर
भले ही रुबीना का किरदार लोगों को पसंद आ रहा हो, लेकिन उनकी मां किन्नर के रोल से नाराज हैं। रुबीना ने बताया था कि उनका परिवार इस बात से बेहद नाराज था। लेकिन बाद में उन्होंने सभी को मना लिया।
'छोटी बहु' से करियर की शुरुआत
रुबीना साल (2008-2010) में जीटीवी के सीरियल 'छोटी बहू' में नजर आई थीं। इस किरदार से उन्होंने हर घर में अपनी पहचान बना ली। वहीं 2011-2012 में इस शो के सीक्वल में भी काम किया था।
ये भी पढ़ें: निकोल किडमैन और केंडल जेनर के साथ नजर आईं प्रियंका चोपड़ा
इन सीरियल्स में कर चुकी हैं काम
इसके अलावा उन्होंने 'सास बिना ससुराल' (2012), 'पुनर्विवाह' (2013), 'देवों के देव: महादेव' (2013-14) और 'जीनी और जूजू' (2013-14) जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।
Sunshine
A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on Jun 3, 2017 at 7:25pm PDT
(चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau