/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/28/66-mira-shahidkoffeewithkaran.jpg)
फोटो साभार: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ कॉफी विद करण के सीजन-5 में नज़र आए। शो में उन्होंने मीरा के साथ खूब मस्ती की। दोनों ने अपने दिल के राज खोले। यही नहीं, दोनों ने बातचीत के दौरान अपने-अपने एक्स को लेकर भी खूब चुटकी ली। यह एपिसोड नए साल की शुरुआत में दिखाया जाएगा।
शो में करण जौहर शाहिद कपूर से पूछते हैं कि क्या उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को भी शादी पर बुलाया था तो शाहिद जवाब में कहते हैं कि यह पता नहीं, लेकिन उनमें से कोई आया नहीं था।
Catch one of the cutest couples of Bollywood - @shahidkapoor & @MiraRajput - on their first TV appearance together on #KoffeeWithKaran! pic.twitter.com/Sy6WmAM5Tr
— Star World (@StarWorldIndia) December 26, 2016
इसके बाद जब करण मीरा से सवाल पूछते हैं कि शादी से पहले उनके रिश्तों के बारे में कोई नहीं जानता तो शाहिद फौरन जवाब देते हैं कि मीरा के रिश्ते उनसे कुछ कम नहीं थे। यानी मीरा के भी शादी से पहले कई रिश्ते रह चुके हैं। शाहिद ने आगे कहा कि वह अभी तक मीरा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड्स के बारे में नहीं जानते।
Meet the fun, competitive & madly in love couple of Bollywood - @ShahidKapoor & @MiraRajput, next on the Koffee couch! #KoffeeWithKaranpic.twitter.com/gfAtcq8v9n
— Star World (@StarWorldIndia) December 25, 2016
शो के दौरान शाहिद और मीरा ने काफी मस्ती की। शाहिद की एक बुरी आदत के बारे में मीरा ने बताया कि वे बहुत डकार लेते हैं। इसके अलावा और भी कई राज शो के दौरान खुले। मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, सेल्फी विद माई लव! 😍😘 #MiraRajputkapoor #mirarajput
A photo posted by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on Dec 1, 2016 at 7:37pm PST
करण जौहर ने भी शाहिद-मीरा की एक तस्वीर पोस्ट की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अगले हफ्ते #koffeewithkaran ....'
Next week on #koffeewithkaran .... pic.twitter.com/vjW4z8cHGh
— Karan Johar (@karanjohar) December 26, 2016
गौरतलब है कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी साल 2015 में जुलाई महीने में हुई थी। इस साल अगस्त में उनकी बेटी मीशा का जन्म हुआ है।