शाहरूख-आलिया होंगे कॉफी विद करण के पहले गेस्ट

लंबे समय से चली आ रहीं अटकलों के खत्म करते हुए आखिरकार कॉफी विद करण के पहले गेस्ट का नाम सामने आ ही गया।

लंबे समय से चली आ रहीं अटकलों के खत्म करते हुए आखिरकार कॉफी विद करण के पहले गेस्ट का नाम सामने आ ही गया।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
शाहरूख-आलिया होंगे कॉफी विद करण के पहले गेस्ट

लंबे समय से चली आ रहीं अटकलों के खत्म करते हुए आखिरकार कॉफी विद करण के पहले गेस्ट का नाम सामने आ ही गया। 'कॉफी विद करण' के फर्स्ट गेस्ट के तौर पर शाहरुख खान और आलिया भट्ट कॉफी पीते नजर आयेंगे। शाहरुख ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया अपने फैन्स को दी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- करन हुए कामयाब, कॉफी विद करन में ये सेलिब्रिटी कपल नजर आयेंगे पहली बार

शाहरुख खान ट्वीट कर कहा, 'कुछ दिन... काम करना, काम करने जैसा नहीं लगता। कॉफी टीम का शुक्रिया जो उन्होंने मुझे बुलाया। आप लोगों का आने वाला सीजन सफल हो...!'

शो के पहले शो में आलिया भट्ट भी इस शो में शाहरुख खान ने साथ होंगी। दोनों यहां अपनी फिल्म 'डिअर जिंदगी' का प्रमोशन के लिए पहुंचे । यह फिल्म अगले महीने 25 नवंबर को रिलीज होगी। गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी 'डियर जिंदगी' में शाहरुख, आलिया के मेंटर के रूप में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- 6 नवंबर से टीवी पर छाने को तैयार 'कॉफी विद करन', जानें कौन होंगे पहले गेस्ट

करण जौहर का शो 'कॉफी विद करण' काफी हिट है और इसका नया सीजन 6 नवंबर से शुरू होगा। यह शो का पांचवा सीजन है। इसे चैनल स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड एचडी पर दिखाया जाएगा। शाहरूख पहले भी कई बार शो के पहले गेस्ट के रूप आ चुके हैं।

Source : News Nation Bureau

Shah Rukh Khan Alia Bhatt Koffee With Karan first guests Koffee With Karan
Advertisment