/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/23/84-shahrukhalia.png)
Shah Rukh and Alia spotted on The Kapil Sharma Show
बॉलीवुड के छोटे-बड़े सितारे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में शिरकत करते हैं। और जब बात शाहरुख की फिल्म की हो तब तो कपिल के शो में जाना जरुरी हो जाता है। शाहरुख-आलिया अपनी आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' के प्रमोशन के लिए कपिल के सेट पर पहुंचे।
यह भी देखें- डियर जिंदगी का नया सॉन्ग 'ऐ जिंदगी गले लगा ले' कर देगा आपको रिफ्रेश
शो के दौरान किंग खान और आलिया ने जमकर मस्ती की। अपने रोमांटिक अंदाज के लिए मशहूर शाहरुख खान शो में आलिया के लिए अपने घुटनों पर बैठकर और उनके लिए बाहें फैला कर प्रपोज़ किया। फिल्म में शाहरुख एक साइकोलॉजिस्ट का रोल कर रहे हैं, जो अपनी मनोस्थिति से जूझ रही आलिया का इलाज करते हैं। फिल्म 'डियर जिंदगी' में आलिया पहली बार शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। शाहरुख और आलिया स्टारर यह फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी।
Source : News Nation Bureau