New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/04/sushant-singh-tweet-10.jpg)
सुशांत सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सुशांत सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)
नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi Violence) से पूरा देश हिला हुआ है. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारे भी देश की राजधानी में हुई हिंशा पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. फेमस टीवी शो 'सावधान इंडिया' के होस्ट सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने भी इस पर अपना रिएक्शन ट्वीट करते हुए शायरी लिखी है. दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) पर किया गया सुशांत सिंह का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
यह भी पढ़ें: March Release Movies: होली के साथ ही मार्च में धूम मचाने को तैयार हैं ये बड़ी फिल्में, देखें लिस्ट
थक गए होगे तुम, साँस ले लो ज़रा।
हिसाब लगा लो कि टोपी वाला था,
या था तिलक वाला वो जो मरा।
अब भी जी नहीं भरा?
मुझे मार कर मिटती हो नफ़रत तुम्हारी,
तो ख़ुद चलकर आऊँगा तुम तक
ये वादा है मेरा।
बस इतनी मोहलत देना ऐ दोस्त
कि जो घर तोड़े हैं तुमने,
उनमें से कुछ तो मैं फिर बना दूँ ज़रा।— सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ (@sushant_says) March 3, 2020
सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'थक गए होगे तुम, सांस ले लो ज़रा. हिसाब लगा लो कि टोपी वाला था, या था तिलक वाला वो जो मरा. अब भी जी नहीं भरा? मुझे मार कर मिटती हो नफ़रत तुम्हारी, तो ख़ुद चलकर आऊँगा तुम तक ये वादा है मेरा. बस इतनी मोहलत देना ऐ दोस्त कि जो घर तोड़े हैं तुमने, उनमें से कुछ तो मैं फिर बना दूँ ज़रा.'
सुशांत सिंह (Sushant Singh) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि सुशांत सिंह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन में कई बार शामिल हो चुके हैं. इसके साथ ही सुशांत सिंह (Sushant Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर समसामयिक मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के बाद ही सुशांत सिंह (Sushant Singh) को 'सावधान इंडिया' शो से निकाल दिया गया था.
Source : News Nation Bureau