'भाबीजी घर पर है' शो को लगा एक और झटका, गोरी मेम ने भी छोड़ा साथ

ख़बरों के मुताबिक शो की गोरी मेम यानि सौम्य टंडन ने भी शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है। एक ही किरदार निभाने की वजह से सौम्या बोर हो गई है और वह कुछ नया आजमाना चाहती है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'भाबीजी घर पर है' शो को लगा एक और झटका, गोरी मेम ने भी छोड़ा साथ

सौम्या टंडन

टीवी जगत में एक के बाद एक शुरू हो रहे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे है एंड टीवी का पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर है' में हो रहे विवाद बड़ते जा रहे है पहले शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही शिल्पा शिंदे ने शो को छोड़ दिया था  कुछ समय पहले शिल्पा ने शो के प्रोड्यूसर संजय कोहली पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया शो 'भाबीजी घर पर है' को एक और झटका लगा है

Advertisment

ख़बरों के मुताबिक शो की 'गोरी मेम' यानि सौम्या टंडन ने शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है लंबे समय से एक ही किरदार निभाने की वजह से सौम्य टंडन ने शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है। अनीता भाभी के किरदार से सौम्या बोर हो चुकी है और अब कुछ नया आजमाना चाहती है।

सूत्रों की मानें तो सौम्या का शो के साथ कॉन्ट्रैक्ट पूरा हो चुका है और वो दोबारा अपना कॉन्ट्रैक्ट नहीं बनवा रही हैं। सौम्या अब इस किरदार में ऊब चुकी हैं और वो अपने लिए कुछ नए रोल तलाश रही हैं।

और पढ़ें: राम गोपाल वर्मा ने मशहूर अभिनेत्री श्री देवी को बताया 'चमत्कार'

शो में अनीता का किरदार निभा रही सौम्या ने 'जब वी मेट' और 'डांस इंडिया डांस' जैसे शो की एंकरिंग कर चुकी है अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे ने सौम्य टंडन पर उनकी मदद न करने का आरोप लगाया था

और पढ़ें: रिलायंस जियो के यूजर्स IPL का लाइव प्रसारण फ्री में देख सकेंगे, यह है तरीका

Source : News Nation Bureau

shilpa Shindey anita Saumya Tandon Contract sanjay Kohli and tv bhabhiji ghar par hain
      
Advertisment