The Kapil Sharma Show: सतीश कौशिक को 5वीं पास करने पर मिला था ये खास तोहफा

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर हर हफ्ते बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे आते हैं, जो अपनी जिंदगी के अनकहे किस्से दर्शकों के साथ शेयर करते हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
satish kaushik

सतीश कौशिक को 5वीं पास करने पर मिला था ये खास तोहफा( Photo Credit : फोटो- IANS)

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) पर इस बार पुराने सितारों की महफिल सजेगी. आने वाले 'दोस्ती स्पेशल' एपिसोड में निर्देशक, निर्माता और अभिनेता सतीश कौशिक आएंगे. इस दौरान अन्नू कपूर और रूमी जाफरी भी मौजूद रहेंगी. शो के कई प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें सभी कलाकार अपने-अपने जीवन के किस्से शेयर करते नजर आ रहे हैं. शो में सतीश कौशिक ने अपने बचपन के बारे में भी बताएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'RRR' के डायरेक्टर से नाराज हैं आलिया भट्ट! एक्ट्रेस ने दिया जवाब

सतीश कौशिक कहते हैं, 'जब मुझे 5 वीं कक्षा में पदोन्नत किया गया था, तो आपको क्या लगता है कि हमारे सपने कितने बड़े थे? तो मेरे पिता ने कहा कि आपको अच्छे ग्रेड मिले हैं, आप उपहार के रूप में क्या चाहते हैं? तो मैंने उनसे कहा, 'मुझे कोका-कोला चाहिए!'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

सतीश कौशिक ने बताया कि उनका जन्म महेंद्रगढ़, हरियाणा के कन्नौद में हुआ था, उनके परिवार में आठ सदस्य थे, जो 1 बटा 2 कमरे में रहते थे. सतीश कौशिक बताते हैं वह दूसरे बच्चों को कोका-कोला पीते देखते थे और उन्हें कभी कुछ नहीं मिलता था. इसलिए, दुकानदार से जब उनके पिता ने कहा, 'दोस्त, सतीश को कोका-कोला दे दो तो मैंने तब तक कोका-कोला पिया जब तक मेरे सभी दोस्त दुकान पर नहीं आ गए! ऐसा इसलिए है ताकि उन सभी को पता चले कि आज मैं कोका-कोला पी रहा हूं! बता दें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर हर हफ्ते बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे आते हैं, जो अपनी जिंदगी के अनकहे किस्से दर्शकों के साथ शेयर करते हैं.

The Kapil Sharma Show Comeback the kapil sharma show the kapil sharma show Video The Kapil Sharma Show News Satish Kaushik The Kapil Sharma Show New Session
      
Advertisment