/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/21/98-deepikashoib.jpg)
टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके को-एक्टर शोएब इब्राहिम जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं।
दीपिका और शोएब की पहली मुलाकात 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी। पहले दोस्ती हुई और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। बता दें कि दोनों का धर्म भी अलग-अलग है।
खबरों की मानें तो 22 फरवरी को लखनऊ से कुछ दूर मौदाहा गांव में दोनों हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी करेंगे। इस समारोह में सिर्फ उनके करीबी और फैमिली मेंबर्स शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: जयपुर की सड़कों पर पापड़ बेचते दिखे ऋतिक, वायरल हुआ लुक
Haldi Ceremony Of Shoaib and Deepika #shoaibibrahim #deepikakakkar
A post shared by TV Updates (@telly_mania) on Feb 20, 2018 at 6:55pm PST
शादी के बाद 26 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होगी। इसमें टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स शामिल होंगे।
A post shared by 💕нєℓℓу ѕнαн💕 (@aseel.8802) on Feb 20, 2018 at 1:53pm PST
A post shared by Nirnaya (@nirnaya2159) on Feb 20, 2018 at 7:00am PST
कुछ दिनों पहले उन्होंने प्री-वेडिंग एल्बम शूट कराया। जैसे 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख खान और काजोल सरसों के खेत में मिले थे। ठीक उसी तर्ज पर दोनों ने खेत में फोटोशूट कराया।
A post shared by Dipika (@ms.dipika) on Feb 19, 2018 at 4:16am PST
ये भी पढ़ें: फुलैरा दूज 2018: जानें होली से पहले क्यों मनाया जाता है ये पर्व
Source : News Nation Bureau