/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/05/25-SSKEE.jpg)
टीवी धारावाहिक 'ससुराल सिमर का' से जुड़े कलाकार व अन्य लोग इसके 2000 एपिसोड पूरे होने पर उत्साहित हैं। धारावाहिक का 2000वां एपिसोड मंगलवार को प्रसारित होने वाला है।
कलर्स चैनल ने भी शो के 2000 एपिसोड पूरे होने पर बधाई दी। कलर्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने लिखा, 'ससुराल सिमर का के 2000 एपिसोड पूरा होने पर टीम को बधाई।'
Congratulations team #SasuralSimarKa on completing 2000 episodes! pic.twitter.com/edlQ42ADJf
— COLORS (@ColorsTV) December 5, 2017
कलर्स चैनल पर सिमर के किरदार में नजर आने वाली कीर्ति केलकर ने अपने बयान में कहा, 'ससुराल सिमर का ने 2000 एपिसोड पूरे कर लिए और वास्तव में मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है। यह धारावाहिक मेरे दिल के बेहद करीब है।'
रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित यह धारावाहिक 2011 से प्रसारित हो रहा है।
धारावाहिक में माताजी का किरदार निभाने वाली जयति भाटिया ने कहा, 'ससुराल सिमर का मेरे लिए केवल एक धारावाहिक नहीं है, यह मेरे जीवन का एक हिस्सा है। मैं बेहद आभारी और गौरवान्वित हूं कि इतनी सारी बाधाओं के बाद भी धारावाहिक की पूरी टीम ने एक दूसरे का हाथ थामे रखा और आगे बढ़ती रही।'
उन्होंने कहा, 'मुझे बेहद गर्व है कि 'ससुराल सिमर का' ने 2000 एपिसोड पूरे कर लिए।'
'ससुराल सिमर का' की गिरती टीआरपी के कारण शो के ऑफ एयर जाने की खबर आ रही थी, हालांकि निर्माताओं मे शो में लीप लाकर नया बदलाव किया है। शो में रोहन मेहरा का नया कैरेक्टर जुड़ा है, जो पहले ग्रे शेड में था, लेकिन अब पॉजिटिव हो गया है।
इसे भी पढ़ें:क्या रियल लाइफ में मां बनने वाली हैं दिव्यांका, छोड़ेंगी 'ये हैं मोहब्बतें' शो
Source : News Nation Bureau