/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/16/27-sapna.jpg)
सपना चौधरी (फाइल फोटो)
हरियाणवी डांसर और बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह फिल्म 'वीर की वेडिंग' के नए गाने 'हट जा ताऊ' पर डांस कर रही हैं।
'वीर की वेडिंग' फिल्म में पुलकित सम्राट, जिमी शेरगिल, कृति खरबंदा, युविका चौधरी और सतीश कौशिक नजर आएंगे। इस मूवी का टाइटल 'वीरे दी वेडिंग' से काफी मिलता-जुलता है।
इस गाने के वीडियो में सपना मस्त अंदाज में नजर आ रही हैं। गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है।
ये भी पढ़ें: WATCH: 'तेरी आख्यां का यों काजल' गाने पर सपना के साथ बेनाफ्शा सूनावाला ने लगाए जमकर ठुमके
बता दें कि सपना चौधरी हरियाणा की काफी मशहूर डांसर और सिंगर हैं। 12 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। इस वजह से उन्हें अपने परिवार के लिए स्टेज शो करने पड़े।
सपना बिग बॉस सीजन 11 में नजर आई थीं। शुरुआत में उन्होंने काफी अच्छा परफॉर्म किया था, लेकिन बाद में हिना खान के प्रभाव में आकर वह दूसरे कंटेस्टेंट्स से लड़ती-भिड़ती नजर आईं। फिर वह बहुत ही खराब अंदाज में बेघर हो गईं।
इस आइटम सॉन्ग के अलावा सपना चौधरी के पास बॉलीवुड का एक और प्रोजक्ट है। वह जल्द ही अभय देओल के साथ 'नानू की जानू' फिल्म में नजर आएंगी।
यहां देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: दिल्ली: हिंदू कॉलेज में वैलेंटाइन डे पर हुई 'वर्जिन ट्री' की पूजा
Source : News Nation Bureau