/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/04/sapnainstaa-11.jpg)
Sapna Chaudhary( Photo Credit : YouTube Screen Grab)
अपने जबरदस्त डांस से लोगों के दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी एक नई मुसीबत में घिर गई हैं, पिछले महीने के 25 दिसंबर की रात दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में हीरो होंडा चौक के पास मिनी ट्रक और सपना चौधरी की फॉरच्यूनर कार के बीच भिड़ंत हुई थी. ये फॉरच्यूनर कार सपना चौधरी के नाम है. टक्कर के बाद मिनी ट्रक चालक ने इस मामले में शिकायत दी.
गुरुग्राम सदर के एसएचओ बसंत कुमार का कहना है कि मिनी ट्रक चालक ने एक कार के खिलाफ शिकायत दी है जो कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के नाम पर रजिस्टर्ड है. इसको लेकर गुरुग्राम पुलिस ने सपना चौधरी को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाया था लेकिन वह नहीं आईं. ऐसे में पुलिस नए सिरे से नोटिस जारी कर सपना चौधरी से अपना पक्ष रखने के लिए कहेगी.
B Kumar, SHO Gurugram Sadar: We received complaint from a mini truck driver about an accident between his vehicle& a car on intervening night of 25-26 December. Car is registered in Sapna Chaudhary's (dancer) name, yet to be investigated who was in car. Case registered. #Haryanapic.twitter.com/u3Y8qybtj2
— ANI (@ANI) January 4, 2020
बता दें कि सपना चौधरी कलर्स चैनल के शो 'बिग बॉस 11' (Bigg Boss 11) में नजर आई थीं. 'बिग बॉस 11' में आने के बाद से सपना चौधरी की लोकप्रियता सातवें आसमान पर पहुंच गई थी. इसके बाद से ही सपना ने अपने लुक्स को भी काफी बदला था.
सपना बिग बॉस तो नहीं जीत पाईं पर बाहर आने के बाद सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बॉलीवुड, पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में अपने डांस से खूब धमाल मचाया. सपना इनदिनों एक्टिंग में भी हाथ आजमा रही हैं.
Source : News Nation Bureau