WATCH: 'तेरी आख्यां का यों काजल' गाने पर सपना के साथ बेनाफ्शा सूनावाला ने लगाए जमकर ठुमके

'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट्स रह चुकी हरियाणा की प्रसिद्द डांसर सपना चौधरी और मॉडल बेनाफ्शा सूनावाला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों हरियाणवी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
WATCH: 'तेरी आख्यां का यों काजल' गाने पर सपना के साथ बेनाफ्शा सूनावाला ने लगाए जमकर ठुमके

सपना चौधरी और मॉडल बेनाफ्शा सूनावाला ने किया धमाकेदार डांस (फ़ाइल फोटो)

'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट्स रह चुकी हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी और मॉडल बेनाफ्शा सूनावाला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों हरियाणवी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।

Advertisment

बेनाफ्शा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो हरियाणवी गाना 'तेरी आख्यां का यों काजल' पर सपना चौधरी के साथ जमकर ठुमके लगा रही हैं। दोनों के डांस का हरियाणवी अंदाज़ लोग काफी पसंद कर हैं।

बेनाफ्शा सूनावाला ने इस पोस्ट के साथ लिखा है, 'मुझे सपना बहुत पसंद है. हम दोनों ने मेरे इस ताजा फेवरिट सॉन्ग पर डांस करके एक अलग ढंग की पॉजिटिविटी महसूस की है। जब मैं दिल्ली आई थी और सपना आधी रात को मुझे अपने घर ले आई थीं। कहना चाहूंगी, वाकई यह काफी अच्छा अनुभव था, बहुत ही प्यार परिवार है खासकर सप्पू की मम्मी।'

बेनाफ्शा 8 जनवरी को दिल्ली आई थीं तो उस समय उन्होंने सपना चौधरी से मुलाकात की थी. वे सपना से मिलकर इतनी खुश हुई थीं कि उनकी गोद में ही चढ़ गई थी. उन्होंने इसकी फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. उन्होंने इस फोटो के साथ लिखा, 'हरियाणा की शान, और मेरी जान!! देखो किससे मिली! आई लव लव लव लव लव यू सप्पू. बैन लव्स यू।'

 और पढ़ें: लिंग भेद के खिलाफ प्रियंका चोपड़ा ने उठाई आवाज़, कहा- न करें बेटा-बेटी में फर्क

Source : News Nation Bureau

sapna choudhary dance Viral Video Big Boss 11 Benafsha Soonawalla
      
Advertisment