Sana Khan Baby: टीवी एक्ट्रेस सना खान हाल में मां बनी हैं. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से दूर सना अपने फैंस के साथ जुड़ी हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ अब फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल में सना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपने बेटो को पहले दिन से कुरान सुना रही हैं. बिग बॉस फेम सना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो साझा किया है. इस वीडियो को देख आपका भी दिन बन जाएगा.
इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो में सना खान बेटे सैय्यद तारिक जमील को कुरान सुनाते हुए नजर आ रही हैं. यह एक बहुत ही प्यारा वीडियो था क्योंकि उन्होंने इसे चुपके से रिकॉर्ड किया है. उन्होंने अपने बच्चे को कुरान सुनते हुए देखा. सना का मानना है कि वो चाहती थीं कि उनका बच्चे अपने जन्म के पहले दिन से ही कुरान सुने. प्रार्थना सुनते समय आप देख सकते हैं कि बच्चा पालने में खेल रहा है जबकि ऊपर कुछ खिलौने लटके हुए हैं. सना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "पहले दिन से अपने बच्चे को कुरान से परिचित करा रही हूं."
/newsnation/media/post_attachments/97794a1b0527b4b7d0651f5622c69fa7c83645a3f87ea3a10bdf76fe6747daf5.jpg)
इसके अलावा सना ने एक और वीडियो शेयर किया था. इंस्टाग्राम स्टोरी पर जहां उनके पति मुफ्ती अनस सैयद अपने बच्चे के साथ समय बिताते नजर आए. वीडियो में नवजात शिशु अपने छोटे-छोटे हाथों से पापा अनस की उंगली पकड़ रहा था. सना ने वीडियो को कैप्शन दिया और लिखा, “बाबा के साथ”
/newsnation/media/post_attachments/90ed957d53eaf6c980b491f3454e8deffb7feb34040bf0c72334c8267937a3b2.jpg)
सना खान हाल में मां बनी हैं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था. कपल पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड थे. मां बनने के बाद सना खान ने कहा था कि यह दुनिया की सबसे अच्छी भावनाओं में से एक है. दुनिया में एक नया जीवन लाना अकल्पनीय है. मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि वह मेरा बच्चा है; ऐसा लगता है कि मैं किसी और के बच्चे से मिलने आई हूं. यह जीवन भर की ज़िम्मेदारी है, और आप बच्चे के जीवन में होने वाली हर अच्छी या बुरी चीज़ के लिए ज़िम्मेदार हैं. "
Source : News Nation Bureau