सलमान खान ने 'बिग बॉस 11' को बताया मनोरंजन से भरपूर

सलमान ने कहा, 'हम सभी के हर तरह के पड़ोसी होते हैं, उनमे से कुछ के साथ अद्भुत यादें होती हैं और कुछ के साथ अच्छी यादें नहीं होती हैं।'

सलमान ने कहा, 'हम सभी के हर तरह के पड़ोसी होते हैं, उनमे से कुछ के साथ अद्भुत यादें होती हैं और कुछ के साथ अच्छी यादें नहीं होती हैं।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
सलमान खान ने 'बिग बॉस 11' को बताया मनोरंजन से भरपूर

सलमान खान (फाइल फोटो)

आगामी 'बिग बॉस 11' के मेजबान के रूप में लौट रहे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि विवादास्पद रियलिटी शो एक पूर्ण मनोरंजन पैकेज होगा। आगामी सीजन का विषय पड़ोसियों के इर्द-गिर्द घूमता है।

Advertisment

सलमान ने कहा, 'हम सभी के हर तरह के पड़ोसी होते हैं, उनमे से कुछ के साथ अद्भुत यादें होती हैं और कुछ के साथ अच्छी यादें नहीं होती हैं।'

उन्होंने कहा, 'बिग बॉस' एक ऐसा शो है, जिसका इंतजार लोग बेसब्री से मेरी फिल्मों के साथ करते हैं और हर साल की तरह मैं इस बार भी बिग बॉस हाउस में नए प्रतियोगियों का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं। 'पड़ोसीज' और 'घरवाले' नया विषय है और दर्शकों के लिए यह पूर्ण मनोरंजन पैकेज होगा।'

यह मंगलवार को लॉन्च हुआ। इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल कलर्स पर एक अक्टूबर से होगा।

और पढ़ें: यश चोपड़ा के बर्थडे पर ऋतिक, टाइगर श्रॉफ को मिला ये गिफ्ट

Source : IANS

Salman Khan
      
Advertisment