/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/05/31-salman.jpg)
बिग बॉस 11 का नया प्रोमो आउट (ट्विटर)
रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' का नया प्रोमो रिलीज हो गया है। इसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार शो की थीम पड़ोसी है।
बिग बॉस 11 के नए प्रोमो में दिखाया है कि सलमान खान जैसे ही अपने घर में ताला लगाकर सीढ़ियां उतर रहे होते हैं, वैसे ही उनके पड़ोसी सवाल पूछते हैं कि चक्कर चल रहा है क्या? इस पर सलमान पूछते हैं कि 'आपको कैसे पता'।
वहीं उनके इस सवाल पर पड़ोसी बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं। आखिरी में सलमान कहते हैं, 'इनको आपके घर की सब खबर होती है... इस बार बिग बॉस के घर होंगे नेबर (पड़ोसी), बिग बॉस सीजन 11, पड़ोसी आ रहे हैं बजाने 12..।'
ये भी पढ़ें: 'असंस्कारी' हुए निहलानी, ट्रेलर में दिखा 'जूली' का हॉट अवतार
.@BiggBoss ke ghar me neighbour? Ye kya hai naya chakkar? #BB11 Coming Soon @BeingSalmanKhan@iamappyfizz@oppomobileindiapic.twitter.com/yVuFNKC1vE
— COLORS (@ColorsTV) September 4, 2017
इसके पहले बिग बॉस के 11वें सीजन का एक और प्रोमो आ चुका है। 45 सेंकेंड के इस वीडियो में सलमान खान गाना गुनगनाते हुए पौधों को पानी देते और पड़ोसियों संग नोक-झोंक करते नजर आ रहे थे।
Adding more fizz to your festive season! @BiggBoss with @BeingSalmanKhan. Presented by @iamappyfizz, Powered by @oppomobileindia@ColorsTVpic.twitter.com/gGe8JHb5UV
— Raj Nayak (@rajcheerfull) August 18, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस' का 11वां सीजन 1 अक्टूबर से शुरू हो सकता है। इस बार भी ये शो सलमान खान होस्ट करेंगे। वहीं अगर कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार आम लोगों को तो बुलाया गया है, लेकिन सिर्फ उन्हें जो सोशल मीडिया पर चर्चित हों।
ये भी पढ़ें: डोकलाम विवाद के बाद पहली बार आमने-सामने बैठेंगे मोदी-जिनपिंग
Source : News Nation Bureau