अचिंत कौर (इंस्टाग्राम फोटो)
टेलिविजन और बॉलीवुड का फेमस फेस मानी जाने वाली अचिंत कौर के लोकप्रिय टीवी शो 'बिग बॉस 11' में जानें की खबरें हैं। मीडिया में आई खबरों की मानें तो अचिंत कौर ने खुद ही शो से जुड़ने की इच्छा जाहिर की है।
खैर, अभी तक यह बात अस्पष्ट है कि वह शो से जुड़ रही हैं या नहीं। लेकिन बिग बॉस शो के जानकारों के मुताबिक अचिंत कौर एक जाना-पहचाना चेहरा बन चुकी हैं।
ऐसे में अगर वह बिग बॉस 11 से जुड़ती हैं तो इसमें कोई चौंकानें वाली बात नहीं होगी। 'बिग बॉस' का 11 वां सीजन सितंबर से शुरु होने वाला है।
बता दें कि अचिंत कौर साल 2005 में टेलीविजन शो 'स्वाभिमान' से टीवी की दुनिया में दस्तक दी थी। इसके बाद से ही वह लगातार टीवी और फिल्मों में काम कर रही हैं।
A post shared by Achint Kaur (@chintzykaur) on May 25, 2017 at 10:23am PDT
A post shared by Achint Kaur (@chintzykaur) on May 21, 2017 at 11:56pm PDT
A post shared by Achint Kaur (@chintzykaur) on Apr 13, 2017 at 12:15pm PDT
और पढ़ें: शाहरुख खान बोले- मेरे जीवन पर बनने वाली फिल्म उबाऊ होगी
इस तरह से टीवी की दुनिया में वह पिछले एक दशक से ज्यादा समय से काम कर रही हैं। इसके साथ ही वह बॉलीवुड फिल्मों ओम जय जगदीश, जूली, सुर– मेलोडी ऑफ लाइफ, कॉर्पोरेट, गुजारिश, हीरोइन और 2 स्टेट्स में अभिनय कर चुकी हैं।
और पढ़ें: Photos: डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की ये ब्यूटीफुल तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं
A post shared by Achint Kaur (@chintzykaur) on Mar 17, 2017 at 9:42am PDT
Source : News Nation Bureau